जीएसटी के भारी संग्रहण पर भाजपा खुश, कहा – ‘भारत आर्थिक महाशक्ति बनने की ओर अग्रसर’

नई दिल्ली, 1 मई . भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी ने पार्टी की तरफ से जीएसटी संग्रहण के आंकड़ों पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने अप्रैल 2024 में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के माध्यम से कुल 2 लाख करोड़ रुपए से अधिक का ऐतिहासिक और अभूतपूर्व संग्रहण किया है.

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों के कारण आज प्रत्यक्ष कर संग्रह 17.7 प्रतिशत बढ़कर 19.58 लाख करोड़ रुपए हो गया है. पीएम मोदी द्वारा गरीब उत्थान के लिए उठाए गए फैसलों के कारण खुदरा मुद्रास्फीति दर मार्च 2024 में 10 महीने के अपने निम्नतम स्तर यानी 4.85 प्रतिशत पर पहुंच गई है. खुदरा मंहगाई दर कम होने से देश के गरीब और मध्यमवर्गीय परिवार की जेब पर बोझ कम हुआ है.

बलूनी ने आगे कहा कि एक महीने में जीएसटी संग्रहण 2 लाख करोड़ रुपए से अधिक होना देश की आर्थिक प्रगति में एक अत्यंत बड़ी उपलब्धि है, जिससे आज हर देशवासी गौरवान्वित हुआ है. यह एक मील का पत्थर है. ये संग्रहण दर्शाता है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में आज गरीब एवं मध्यम वर्ग सशक्त होकर एक बेहतर जीवन जी रहा है और देश की आर्थिक गतिविधि मजबूत हुई है. यह अभूतपूर्व संग्रहण दिखाता है कि प्रधानमंत्री मोदी के कुशल नेतृत्व में देश तीव्र गति से आर्थिक महाशक्ति और विकसित भारत बनने की ओर अग्रसर हो रहा है.

बलूनी ने अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष की नवीनतम रिपोर्ट का भी स्वागत करते हुए कहा कि यह हर भारतीय के लिए एक और गर्व का मौका है और पूरा देश इस रिपोर्ट का स्वागत कर रहा है. अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष ने अपनी नवीनतम रिपोर्ट में लगाए गए अनुमान के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2024-25 में भारतीय अर्थव्यवस्था के बारे में कहा है कि यह पूरे विश्‍व में तीव्रतम गति से वृद्धि करने वाली और समृद्धि की ओर अग्रसर होने वाली अर्थव्यवस्था होगी.

भाजपा नेता ने कहा कि पीएम मोदी देशवासियों के उत्थान, कल्याण और समृद्धि को प्राथमिकता देने के अपने संकल्प पर अडिग हैं, पिछले एक दशक से अथक प्रयास कर रहे हैं और आज अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष द्वारा वित्तीय वर्ष 2024 के लिए भारत के जीडीपी वृद्धि दर का अनुमान बढ़ाकर 7.8 प्रतिशत किया जाना इन्हीं प्रयासों का परिणाम है.

उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष ने संभावना जताई है कि भारत 2024 और 2025 में विश्‍व की प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं से भी अधिक तेज गति से प्रगति करेगा. इसके अनुसार, भारत ने विश्‍व के अन्य विकासशील देशों के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन किया है. भारत की विकास दर ब्राजील, रूस, चीन और दक्षिण अफ्रीका जैसे अन्य ब्रिक्स देशों की तुलना में कहीं ज्यादा है. यह वैश्विक अर्थव्यवस्था के भविष्य को आकार देने में ‘विश्‍वगुरु’ की महत्वपूर्ण भूमिका निभाने और अपने सभी नागरिकों के लिए एक उज्‍ज्‍वल, अधिक समृद्ध भविष्य बनाने की भारत की क्षमता को दर्शाता है. यह मोदी की गारंटी है कि जनता के आशीर्वाद और सरकार की प्रभावी पहल के माध्यम से मोदी सरकार 3.0 में भारत वैश्विक स्तर पर तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बनने की ओर आगे बढ़ेगा. भाजपा पीएम मोदी के नेतृत्व में 2047 तक ‘विकसित भारत’ को वास्तविकता बनाने के लिए प्रतिबद्ध है.

एसटीपी/एसजीके