लखनऊ, 5 फरवरी . दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीटों पर वोटिंग जारी है. चुनाव आयोग के डेटा के अनुसार, दोपहर एक बजे तक 33.31 प्रतिशत वोटिंग हुई है. दिल्ली चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने दावा किया है कि यहां पर पूर्ण बहुमत से भाजपा की सरकार बनने जा रही है. न्यूज एजेंसी से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, “दिल्ली के लोग पीएम मोदी के नाम पर भाजपा के प्रत्याशियों के पक्ष में वोट कर रहे हैं. दिल्ली की जनता केजरीवाल के भ्रष्टाचार से त्रस्त हो चुकी है. मैंने दिल्ली विधानसभा चुनाव में कई विधानसभा क्षेत्रों का दौरा किया था. मैं यकीन के साथ कह सकता हूं कि दिल्ली में भाजपा की सरकार बनेगी.”
मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में सपा द्वारा भाजपा पर लगाए गए धांधली के आरोपों पर मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने कहा, “समाजवादी पार्टी हो या विपक्ष, देश और प्रदेश की जनता ने इनका असली चेहरा देख लिया है. उत्तर प्रदेश में चुनाव के दौरान राहुल गांधी और अखिलेश यादव हाथ में हाथ डालकर चलते हैं, लेकिन दिल्ली में एक-दूसरे के खिलाफ हो जाते हैं. मैं ऐसा महसूस करता हूं कि हार की हताशा को दूर करने के लिए आरोप-प्रत्यारोप लगाया जा रहा है.”
पीएम मोदी के महाकुंभ दौरे पर विपक्ष के सवालों पर मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि मैं भाजपा का सिपाही हूं और उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री हूं, लेकिन मुझे अपने प्रधानमंत्री पर बहुत गर्व है. भारतीय मूल्यों और संस्कृति को कायम रखते हुए राष्ट्र के विकास के उनके प्रयासों के लिए हर भारतीय को प्रधानमंत्री मोदी पर गर्व है.
महाकुंभ में भगदड़ को लेकर सही मौतों का आंकड़ा नहीं पेश किए जाने पर विपक्ष द्वारा भाजपा पर लगाए गए आरोपों पर उन्होंने कहा कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुनिया के सामने महाकुंभ भगदड़ में जिन श्रद्धालुओं की मौत हुई और जो घायल हुए उनकी संख्या बताई है. मृतकों के परिजनों को 25-25 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया. ऐसी घटना दोबारा न हो, इसके लिए वह लगातार निगरानी कर रहे हैं. मामले में जांच के लिए निर्देश दिए गए हैं. ऐसा लग रहा है कि इस भगदड़ में राजनीतिक दलों का भी रोल था.
–
डीकेएम/