हरियाणा में तीसरी बार बनेगी भाजपा की सरकार : मनोहर लाल

करनाल, 11 सितंबर . केंद्रीय ऊर्जा और शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल बुधवार को करनाल पहुंचे. यहां उन्होंने भाजपा उम्मीदवार जगमोहन आनंद के नामांकन में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने हरियाणा विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत का दावा किया. उन्होंने कहा, “हरियाणा में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनेगी.”

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, “हरियाणा में भाजपा की तैयारी पूरी है, लेकिन कांग्रेस ने तो यहां की आधे से भी कम सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. अभी जिन सीटों पर कांग्रेस ने उम्मीदवार नहीं उतारे हैं, मुझे ऐसा लगता है कि वो यहां नामांकन कर पाएंगे भी या नहीं. हरियाणा विधानसभा चुनाव में मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है.”

केंद्रीय मंत्री ने हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर जीत का दावा किया. उन्होंने कहा, “मैं निश्चित रूप से कह सकता हूं कि हरियाणा में तीसरी बार भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी. कांग्रेस ने हार की तरफ एक और कदम बढ़ा दिया है, क्योंकि वह दूसरी पार्टियों के साथ गठबंधन करने में लगी हुई है. मगर कोई भी दल उनके साथ गठबंधन नहीं करना चाहता है. इसलिए मेरा मानना है कि हमारे पिछले 10 साल के काम का लाभ पार्टी को चुनाव में जरूर मिलेगा.”

मनोहर लाल ने आगे कहा, “कांग्रेस ने अपने 10 साल के शासन के दौरान प्रदेश में अत्याचार और डर का माहौल पैदा किया है. प्रदेश की जनता आज भी इन्हें भूल नहीं पाई है. कांग्रेस हमसे हिसाब मांगती है, लेकिन हमारे सभी कामों का हिसाब जनता इस चुनाव में उन्हें देगी.”

मनोहर लाल ने काला चश्मा पहनने का राज भी बताया. उन्होंने कहा, “यह राज आप भी पूछ रहे हो और कुछ कांग्रेस के मित्रों ने तो इस पर तरह-तरह की टिप्पणियां भी करनी शुरू कर दी हैं. मैंने अपनी दोनों आंखों का ऑपरेशन करवाया है, इसलिए यह काला चश्मा पहना है. हालांकि, हमारे कुछ दोस्त ऐसे भी हैं, जो बोलते हैं कि हरियाणा में तो ठीक था, लेकिन दिल्ली गए तो वहां भी काला चश्मा लगाना शुरू कर दिया.”

एफएम/एफजेड