करनाल, 6 जुलाई . केंद्रीय ऊर्जा और शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल शनिवार को करनाल पहुंचे. करनाल पहुंचकर उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. बैठक के बाद मंत्री मनोहर लाल ने जन संवाद कार्यक्रम में लोगों की समस्याएं सुनी और फिर दिल्ली रवाना हो गए.
पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान भारी संख्या में मौजूद लोगों ने मंत्री मनोहर लाल के सामने अपनी समस्याएं रखी. जनसंवाद कार्यक्रम में तमाम अधिकारी भी मौजूद रहे. मनोहर लाल ने कई समस्याओं का मौके पर समाधान किया. वहीं, कई समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए.
मंत्री मनोहर लाल ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि भाजपा प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारी कर रही है. आगामी चुनाव में कांग्रेस झूठ और अफवाह नहीं फैला पाएगी. लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने जिस तरह के हथकंडे अपनाए हैं, वह आगे नहीं अपना पाएगी. भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता प्रदेश में तीसरी बार भाजपा सरकार बनाने के लिए मेहनत कर रहा है.
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के हिंदू वाले बयान को घिनौना बताते हुए उन्होंने कहा कि लोकसभा में मैंने जो अपने कानों से सुना उससे मैं हैरान हूं. मुझे हैरानी है कि ऐसे शब्द उनके मुंह में कैसे आते हैं. समाज को गाली देना, हिन्दू समाज को हिंसावादी बताना उनकी सोच है. देश की जनता उनको करारा जवाब देगी.
गौरतलब है कि एक जुलाई को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा था कि हमारे महापुरुषों ने “डरो मत, डराओ मत” का संदेश दिया है. शिवजी कहते हैं, “डरो मत, डराओ मत”. जो लोग खुद को हिंदू कहते हैं वो 24 घंटे “हिंसा-हिंसा, नफरत-नफरत” करते हैं. आप हिंदू हो ही नहीं, हिंदू धर्म में साफ लिखा है सच का साथ देना चाहिए. राहुल के बयान पर जब पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि हिंदू समाज को हिंसक कहना गंभीर बात है. तो इसके जवाब में राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी और भाजपा पूरा हिंदू समाज नहीं है.
–
पीएसके/जीकेटी