दिल्ली में बनने वाली है भाजपा की सरकार : मोहन यादव

भोपाल, 6 फरवरी . दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को हुए मतदान के बाद आए एग्जिट पोल के रुझानों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने राष्ट्रीय राजधानी में भाजपा की सरकार बनने का पूरा भरोसा जताया.

मोहन यादव ने गुरुवार को यहां संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा कि जिस तरह से एग्जिट पोल के नतीजे आए हैं, उससे साफ है कि दिल्ली भाजपा की ओर बढ़ रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस तरह के काम किए हैं, जनता का दिल जीत लिया है. दिल्ली की दुर्दशा कांग्रेस और आप दोनों के कारण हुई है और यही कारण है कि ऐसे नतीजे आ रहे हैं, जनता निराश है.

उन्होंने भरोसा जताया कि 8 फरवरी को दिल्ली में निश्चित रूप से भाजपा की सरकार बनने वाली है. हम सबके लिए सौभाग्य की बात है कि जनता ने तय कर लिया है कि अब कमल खिलेगा और अब भाजपा के ऊपर भरोसा करके दिल्ली सुशासन की तरफ बढ़ेगी और भाजपा की सरकार बनेगी, दिल्ली की सूरत बदलेगी.

उल्लेखनीय है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को मतदान हो चुका है. शुक्रवार 8 फरवरी को नतीजे आने वाले हैं. इससे पहले कई मीडिया संस्थानों ने एग्जिट पोल किया है. अधिकांश एग्जिट पोल में भाजपा की सरकार बनने का पूर्वानुमान जताया गया है. इसके बाद से भाजपा में खुशी की लहर है.

दिल्ली विधानसभा चुनाव में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा सहित अनेक नेताओं ने प्रचार किया था. कई नेताओं की तो संगठन ने वहां स्थाई तौर पर तैनाती की थी. ये नेता चुनाव शुरू होने से लेकर अंत तक मैदान में डटे रहे.

एसएनपी/एकेजे