सोनीपत, 2 दिसंबर . सोनीपत के सेक्टर 12 में भाजपा नेता और समाजसेवी शशिकांत कौशिक ने संत सम्मान सम्मेलन का आयोजन किया. इसमें हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री गौरव गौतम ने संतों का आशीर्वाद लिया.
इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा और सरकार संतों का आशीर्वाद लेकर जनता के कल्याण का काम कर रही है. संतों का आशीर्वाद और समर्थन पार्टी या सरकार के लिए शुभ होता है और उनके द्वारा किए गए कार्य समाज के लिए लाभकारी साबित होते हैं. जिस पार्टी और सरकार पर संतों का आशीर्वाद रहता है, उसका कल्याण होता है.
कांग्रेस पार्टी की ओर से विभाजन की राजनीति के आरोप पर उन्होंने कहा कि हम सनातन धर्म को लेकर आगे बढ़ते हैं और आगे बढ़ते रहेंगे. कांग्रेस पार्टी को जनता खारिज कर चुकी है. ऐसे में उनके नेताओं की ओर से अनर्गल बयानबाजी की जा रही है.
नाडा द्वारा बजरंग पूनिया को चार साल के निलंबन पर गौरव गौतम ने कहा कि नाडा कानून के हिसाब से काम करती है. इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. कांग्रेस अपनी खेल नीति का आंकलन करे और फिर बीजेपी की खेल नीति पर सवाल उठाए. 2013 से पहले क्या नीति थी और अब क्या नीति है. सरकार हरियाणा के खिलाड़ियों के लिए अच्छा काम कर रही है, हमे उम्मीद हरियाणा के खिलाड़ी अच्छे पदक लेकर आएंगे.
पहलवान बजरंग पुनिया पर नाडा की कार्रवाई पर उन्होंने कहा है कि नाडा लगातार खिलाड़ियों पर नजर रख रहा है और अगर कोई कमी पाई जाती है, तो कार्रवाई की जाती है. बता दें कि हाल ही में नाडा ने बजरंग पुनिया पर चार साल का प्रतिबंध लगाया था.
बजरंग ने इस पर आपत्ति जताते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया था. पोस्ट में उन्होंने लिखा कि यह चार साल का प्रतिबंध मेरे खिलाफ व्यक्तिगत द्वेष और राजनीतिक साजिश का परिणाम है.
–
एकेएस/