![]()
New Delhi, 3 नवंबर . दिल्ली में जारी प्रदूषण के बीच आम आदमी पार्टी (आप) ने भाजपा पर ‘आपदा में अवसर’ तलाशने का आरोप लगाया है. पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं एमसीडी सह-प्रभारी प्रवीण कुमार ने कहा कि भाजपा ने प्रदूषण कम करने के नाम पर पार्किंग शुल्क दोगुना कर दिया है, जिससे जनता पर सीधा आर्थिक बोझ पड़ा है.
उन्होंने बताया कि कनॉट प्लेस जैसे इलाकों में एनडीएमसी ने पार्किंग शुल्क 20 रुपए से बढ़ाकर 40 रुपए प्रति घंटा कर दिया है. शुल्क बढ़ाने से न तो प्रदूषण कम हुआ है और न ही ट्रैफिक की स्थिति सुधरी है. उल्टा, अब अधिकतर लोग पार्किंग शुल्क बचाने के लिए सड़क किनारे वाहन खड़ा कर रहे हैं, जिससे जाम बढ़ रहा है और प्रदूषण में भी इजाफा हो रहा है.
उन्होंने कहा, “भाजपा Government को दिल्लीवासियों की सांसों की नहीं, बल्कि ठेकेदारों की जेब भरने की चिंता है. भाजपा की संस्थाएं और ठेकेदार प्रदूषण के नाम पर करोड़ों की लूट में लगे हुए हैं.”
‘आप’ नेता ने यह भी कहा कि एनडीएमसी की तर्ज पर अब भाजपा शासित एमसीडी भी अपनी 400 से अधिक पार्किंग साइटों पर शुल्क दोगुना करने की तैयारी कर रही है. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर यह फैसला वापस नहीं लिया गया तो आम आदमी पार्टी सड़क पर उतरकर विरोध करेगी.
उन्होंने कहा, ”यह निर्णय गरीब ड्राइवरों और आम जनता की जेब पर सीधा वार है. भाजपा इस आपदा को अवसर बनाकर जनता की कमर तोड़ रही है.”
एमसीडी सह-प्रभारी प्रीति डोगरा ने कहा कि दिल्ली की हवा अब जहरीली हो चुकी है. बच्चों की सेहत पर इसका गंभीर असर पड़ रहा है. उन्होंने बताया कि ‘वॉरियर मॉम्स’ संगठन ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा को पत्र लिखकर चेताया है कि प्रदूषण के कारण बच्चों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है और डॉक्टरों को निदान के दौरान इस पर ध्यान देना चाहिए.
उन्होंने कहा, ”भाजपा Government प्रदूषण, सफाई, शिक्षा, हर मोर्चे पर नाकाम साबित हुई है. ठेकेदार मालामाल हो रहे हैं, लेकिन आम जनता सड़क पर आ गई है. जगह-जगह कूड़ा फैला है, जिससे जहरीली गैस निकल रही है और प्रदूषण बढ़ रहा है.”
उन्होंने बढ़ाए गए पार्किंग शुल्क को तत्काल वापस लेने और प्रदूषण से निपटने के लिए ठोस और जनहितकारी कदम उठाने की मांग की.
–
पीकेटी/एबीएम