पटना, 22 जनवरी . केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बिहार में संविधान गौरव अभियान की शुरुआत पर प्रतिक्रिया जाहिर की. इस दौरान उन्होंने कहा कि हम लोग (भाजपा) संविधान के रास्ते पर चलते हैं और इसी क्रम में संविधान गौरव अभियान की शुरुआत की गई है. यह अभियान बिहार के कई जिलों में आयोजित किया जाएगा. इस अभियान में केंद्रीय गृह मंत्री के साथ-साथ और भी कई मंत्री शामिल होंगे, जिनकी सूचना बाद में दी जाएगी. भाजपा के राष्ट्रीय स्तर पर संविधान के सम्मान को बढ़ावा देने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.
संविधान गौरव अभियान के संदर्भ में नित्यानंद राय ने कहा कि संविधान की असली संवर्धक और संरक्षणकर्ता भारतीय जनता पार्टी है. उन्होंने यह भी कहा कि देश के संविधान को समझने में कांग्रेस, आरजेडी, कम्युनिस्ट और सपा जैसी पार्टियां असफल रही हैं, जो संविधान की भावनाओं को आघात पहुंचाती हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 10 वर्षों में संविधान को सम्मान मिला है और देशभर में समाज के वंचित वर्गों के उत्थान के लिए कई कार्य किए गए हैं.
नित्यानंद राय ने मीडिया से बात करते हुए विपक्षी दलों, खासकर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जुबानी हमला बोला. उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति रावण रूपी प्रवृत्ति का धारण करने वाला है, तो वह सिर्फ एक व्यक्ति है और उसका नाम है अरविंद केजरीवाल. केजरीवाल का ना भारत की सभ्यता से कोई संबंध है, ना ही संस्कृति से. वह झूठ बोलने वाले व्यक्ति हैं और उनकी राजनीति पूरी तरह से धोखाधड़ी पर आधारित है.
कोविड महामारी के दौरान दिल्ली सरकार के कार्यों पर नित्यानंद राय ने तीखा हमला किया. उन्होंने कहा कि दिल्ली में जब कोविड का संकट था, तब अरविंद केजरीवाल ने पूर्वांचल के लोगों को छोड़ दिया था. वही केजरीवाल अब बिहार और पूर्वांचल के लोगों को गालियां दे रहे हैं. बिहार के नेता तेजस्वी यादव ने केजरीवाल के इस व्यवहार का समर्थन किया है और यह जनता के सामने है, दोनों नेताओं का जवाब जनता देगी. तेजस्वी यादव को यह समझना चाहिए कि केजरीवाल के साथ खड़े होने का मतलब बिहार के लोगों को अपमानित करना है.
–
पीएसके/