तेजस्वी यादव की सभा में फिर टूटी मर्यादा, भाजपा ने दर्ज कराई शिकायत

Patna, 21 सितंबर . बिहार विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच तमाम Political दल अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गए हैं. हर तरफ चुनावी रैलियां हो रही हैं. इसी बीच, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव फिर से विवादों में फंस गए हैं.

तेजस्वी प्रसाद यादव की जनसभा के दौरान Prime Minister Narendra Modi को लेकर फिर से अमर्यादित टिप्पणी की गई है. इस घटना को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए Patna के गांधी मैदान थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

भाजपा नेता कृष्णा कुमार सिंह ने गांधी मैदान थानाध्यक्ष के नाम से संबोधित पत्र में लिखा, “सविनय निवेदन पूर्वक कहना है कि 20 सितंबर को समय करीब 10 बजे रात्रि में, मैंने कृष्णा कुमार सिंह ने अपने social media पर देखा कि बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव एवं महुआ विधायक मुकेश कुमार रौशन की एक जनसभा में India के लोकप्रिय Prime Minister Narendra Modi को लेकर अमर्यादित टिप्पणी की गई. यह कृत्य अपने आप में अशोभनीय है.”

उन्होंने कहा कि महुआ के गांधी मैदान में ‘बिहार अधिकार यात्रा’ के दौरान जनसभा में देश के Prime Minister को लेकर अमर्यादित टिप्पणी की गई, जो पूरी तरीके से अपराध है. इस घटना से देश की 140 करोड़ जनता को ठेस पहुंचा है. उस वक्त नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव एवं महुआ विधायक मुकेश कुमार रौशन की उपस्थिति में नारेबाजी की गई. इस पूरे बयान की जांच कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की कृपा की जाए.

बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा, “तेजस्वी यादव के मंच से, उनकी मौजूदगी में एक बार फिर Prime Minister को लेकर अमर्यादित टिप्पणी की गई. यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है और लोकतंत्र का घोर अपमान है.”

उन्होंने सवाल किया कि क्या यही है विपक्ष की राजनीति? क्या मां-बहनों का अपमान उनका संस्कार और हथियार बन गया है? बिहार की जनता इस गंदी राजनीति को अच्छी तरह समझ रही है और लोकतांत्रिक तरीके से जवाब देगी.

इससे पहले भी Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान ऐसा ही वाकया सामने आया था. इस मुद्दे को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर राहुल गांधी समेत इंडिया गठबंधन की आलोचना की गई थी. अब, एक बार फिर से उसी कृत्य को दोहराया गया है.

पीएसके/एबीएम