लोकसभा चुनाव : भाजपा ने दिल्ली में उतारे चार नए चेहरे

नई दिल्ली, 2 मार्च . लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने दिल्ली की सात में से पाँच सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. वर्तमान में राज्य की सभी सात सीटों पर कब्जा रखने वाली पार्टी ने पाँच में से चार नए चेहरों को टिकट दिया है.

चांदनी चौक से व्यापारी नेता प्रवीण खंडेलवाल, नई दिल्ली से बांसुरी स्वराज, पश्चिमी दिल्ली से पूर्व मेयर कमलजीत सेहरावत और दक्षिण दिल्ली से रामवीर सिंह बिधूड़ी को टिकट दिया गया है. वहीं उत्तर पूर्वी दिल्ली से पार्टी ने एक बार फिर मनोज तिवारी पर भरोसा जताया है.

भाजपा ने दिल्ली में अपने चार मौजूदा सांसदों पश्चिमी दिल्ली से प्रवेश वर्मा, चांदनी चौक से डॉ. हर्ष वर्धन, दक्षिण दिल्ली से रमेश बिधूड़ी और नई दिल्ली से केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी का टिकट काटा है.

प्रवीण खंडेलवाल दिल्ली के एक प्रमुख व्यवसायी हैं. वह कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स नामक संगठन के संस्थापक और राष्ट्रीय महासचिव हैं. खंडेलवाल को 2017 में जीएसटी पैनल का हिस्सा बनने के लिए नामांकित किया गया था. इसके अलावा 5 जुलाई 2021 को खंडेलवाल को केंद्र सरकार के पैनल के सलाहकार के रूप में ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ओएनडीसी) का सदस्य बनाया गया था.

खंडेलवाल ने देश भर में चीनी वस्तुओं के बहिष्कार के लिए ‘*भारतीय सामान – हमारा गौरव* ‘ नामक अभियान शुरू किया था. इस अभियान का लक्ष्य चीन में बनी वस्तुओं के आयात में एक लाख करोड़ (13 अरब अमरीकी डॉलर) की कमी लाना था.

पूर्व केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज को भाजपा ने नई दिल्ली लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है. दिवंगत सुषमा स्वराज दक्षिण दिल्ली सीट से सांसद रह चुकी थीं. इसके साथ ही वह दिल्ली की मुख्यमंत्री और केंद्र सरकार में विदेश मंत्री भी रही थीं. बांसुरी स्वराज पेशे से वकील हैं. उन्होंने वारविक विश्वविद्यालय से अंग्रेजी साहित्य में स्नातक की डिग्री और लंदन के बीपीपी लॉ स्कूल से कानून की डिग्री प्राप्त की.

पश्चिमी दिल्ली से उम्मीदवार बनाई गई कमलजीत सेहरावत पहले दक्षिणी दिल्ली नगर निगम की मेयर थीं. उनके पास बी कॉम और एम कॉम की डिग्री है. वह बी.एड और लॉ प्रोग्राम में डिग्री और कंप्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमा भी हैं. वह पश्चिमी दिल्ली की मटियाला विधानसभा सीट से चुनाव भी लड़ चुकी हैं. भाजपा दिल्ली महिला मोर्चा की अध्यक्ष व दिल्ली प्रदेश भाजपा की उपाध्यक्ष भी रहीं हैं.

दक्षिण दिल्ली से उम्मीदवार बनाए गए रामवीर सिंह बिधूड़ी फिलहाल दिल्ली से भाजपा विधायक हैं. इसके साथ ही वह दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष भी हैं.

वहीं भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार मनोज तिवारी को एक बार फिर दिल्ली से उम्मीदवार बनाया गया है.

जीसीबी/एकेजे