लखनऊ, 2 मार्च . भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी. पार्टी ने उत्तर प्रदेश की 51 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का एलान कर दिया है. घोषित की गई सूची में चार हारी हुई सीटों पर नए चेहरे पर दांव लगाया गया है. जबकि, 47 पुराने चेहरे हैं.
भाजपा 2019 में श्रावस्ती सीट बसपा से हार गई थी. इस बार यहां से एमएलसी साकेत मिश्रा पर दांव लगाया है. राम जन्मभूमि निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र (पूर्व में प्रधान सचिव, प्रधानमंत्री) के बेटे साकेत मिश्रा पांच सालों से श्रावस्ती क्षेत्र में सक्रिय हैं.
देवरिया जिले के मूल निवासी साकेत मिश्रा का ननिहाल श्रावस्ती में है. 2019 में वह श्रावस्ती पहुंचे और लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी. लोकसभा चुनाव से पहले उन्होंने 100 से अधिक सभाएं की. लेकिन, उन्हें टिकट नहीं मिला, इसके बाद योगी सरकार ने उन्हें एमएलसी बनाया और पूर्वांचल विकास बोर्ड का सलाहकार बना दिया.
लेकिन, वह क्षेत्र में सक्रिय रहे. बलरामपुर में मुख्यमंत्री जब-जब आए तो वह साथ ही रहे. वर्तमान में बसपा से सासंद रहे और एक सप्ताह पहले ही बसपा छोड़कर भाजपा में शामिल हुए रितेश पांडेय को अंबेडकरनगर से टिकट मिला है. उनके पिता सपा से विधायक हैं. उन्होंने बीते दिनों राज्यसभा चुनावों में भाजपा के पक्ष में वोटिंग की थी.
वह दूसरी बार सांसद बनने के लिए चुनावी मैदान में हैं. यहां उनका मुकाबला फिलहाल घोषित सपा प्रत्याशी पूर्व मंत्री लालजी वर्मा से होगा. बसपा ने अभी यहां से अपना उम्मीदवार नहीं उतारा है. जौनपुर सीट से भाजपा ने कृपा शंकर सिंह को उम्मीदवार बनाया है. यहां से बसपा के श्याम सिंह यादव सांसद हैं.
कृपा शंकर सिंह जौनपुर के रहने वाले हैं, लेकिन मुंबई में अभी तक सियासत करते रहे हैं. कांग्रेस की सरकार में महाराष्ट्र के गृहमंत्री रह चुके हैं, लेकिन 2019 के बाद भाजपा में शामिल हो गए थे. भाजपा ने उन्हें गृह जनपद से उम्मीदवार बनाया है. यूपी की नगीना सुरक्षित सीट से भाजपा ने अपने विधायक ओम कुमार को उतारा है. नेहटौर विधानसभा सीट से ओम कुमार 2022 में विधायक बने हैं. वह दो बार से इसी सीट से विधायक हैं.
गौरतलब है कि भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश में अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है. भाजपा ने अपनी पहली लिस्ट में यूपी की 80 सीटों में से 51 उम्मीदवारों के नामों का एलान कर दिया है. भाजपा अभी कई सीटों को लेकर मंथन कर रही है.
–
विकेटी/एबीएम