![]()
New Delhi, 12 जून . Maharashtra कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष नाना पटोले की ओर से ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को बच्चों का ‘वीडियो गेम’ करार दिए जाने पर भाजपा भड़क गई है. भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला और जफर इस्लाम ने इसे सेना का अपमान बताया है.
समाचार एजेंसी से बातचीत के दौरान शहजाद पूनावाला ने कहा कि सेना का अपमान और Pakistan का गुणगान करना कांग्रेस पार्टी की पहचान है. कांग्रेस लगातार सेना के मनोबल को गिराने का काम कर रही है. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता को लेकर पूरे देश में जोश सातवें आसमान पर है. हमारे सैनिकों ने Pakistan को मुंहतोड़ जवाब दिया. देश में हमारी सेना के पराक्रम की चर्चा हो रही है. लेकिन, ऐसी स्थिति में भी कांग्रेस की ओर से ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को विफल बताया जा रहा है. पहले के बयान क्या कम थे कि अब कांग्रेस के नेता इसे ‘बच्चों का वीडियो गेम’ बता रहे हैं.
पूनावाला ने कहा कि यह संयोग नहीं, यह सोची-समझी साजिश का प्रतीक है. कांग्रेस ने Pakistan को सहयोग करने का ठेका लिया है. पहलगाम आतंकी हमले के दौरान कांग्रेस ने पहले Pakistan को क्लीन चीट दी. अजय राय और चरणजीत सिंह चन्नी के माध्यम से सेना के मनोबल को चोट पहुंचाई गई. इस पर भी मन नहीं भरा तो ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को ‘बच्चों का वीडियो गेम’ बताया. इससे साफ होता है कि कांग्रेस पार्टी Pakistan की पहचान बन गई है.
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता जफर इस्लाम ने कहा कि कांग्रेस की रगों में एक तरह का खून बहता है, जो सिर्फ ‘सिंदूर’ का अपमान करना जानता है. उनकी टिप्पणी हमारे बहादुर सशस्त्र बलों का अपमान और मनोबल गिराने का एक प्रयास है. इस देश की जनता ने हमेशा सेना के खिलाफ बोलने वालों को सबक सिखाया है. इन बयानों से कांग्रेस Government को कटघरे में डालना चाहती है. ऐसा लगता है कि कांग्रेस को सर्टिफिकेट चाहिए कि वो कितनी बार सेना का अपमान कर सकती है.
केंद्र में एनडीए Government के 11 साल पूरे होने पर जफर इस्लाम ने कहा कि पिछले 11 साल India के इतिहास का स्वर्णिम काल हैं. अगर आप 2004 से 2014 तक कांग्रेस के नेतृत्व वाली Government के दौरान की स्थिति देखें, तो आर्थिक स्थिति सभी को पता थी, 2014 में जब उन्होंने सत्ता छोड़ी, तब देश वैश्विक स्तर पर 11वें स्थान पर था. कोई खास प्रगति नहीं हुई थी. लेकिन, Prime Minister मोदी के नेतृत्व में साहसिक निर्णयों, नीतिगत सुधारों और संरचनात्मक बदलावों के साथ देश की अर्थव्यवस्था काफी मजबूत हुई है. मुझे विश्वास है कि हम जल्द ही दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेंगे. इसका पूरा क्रेडिट पीएम मोदी के विजन को जाएगा.
–
डीकेएम/एबीएम