पीएम मोदी की रैली के जरिए महिलाओं को साधने में जुटी भाजपा

लखनऊ, 12 अप्रैल . भाजपा ने लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सहारे महिला शक्ति को साधने का प्लान बनाया है. इसकी बानगी चुनाव प्रचार में पीएम के मंच पर देखने को मिल रही है. इन दिनों पीएम की रैलियों में मंच पर महिलाओं को खास तवज्जो दी जा रही है. राजनीतिक जानकार बताते हैं कि पार्टी की निगाह में महिला वोट बैंक हमेशा भाजपा के लिए मुफीद रहा है. इसी कारण उसे और भी बढ़ावा दिया जा रहा है.

इसी बात का खास ख्याल रखते हुए पीएम के प्रचार अभियान के केंद्र में आधी आबादी को ही रखा गया है. इसके अलावा पीएम मोदी महिला शक्ति के माध्यम से विपक्ष को घेरने में कोई कोर कसर छोड़ नहीं रहे हैं. पीएम की रैलियों का संचालन भी भाजपा की महिला नेताओं द्वारा ही हो रहा है. भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद गीता शाक्य कहती हैं कि पीएम मोदी मातृ शक्ति को हमेशा से बढ़ावा देते हैं.

उन्होंने नारियों की सुरक्षा के साथ-साथ स्वावलंबन पर भी ध्यान दिया है. स्वयं सहायता समूह की बहनों को आगे बढ़ा रहे हैं. जबकि विपक्षी दलों ने नारियों को अपमानित करते रहे हैं. प्रधानमंत्री के प्रति महिलाओं को विश्वास भी है. जितनी भी योजनाएं चल रही हैं, उसमें महिलाओं को मालिकाना हक दिलाकर उनका सम्मान बढ़ाया है. आगे भी वह मातृ शक्ति को बढ़ावा देंगे, ऐसा पूरा विश्वास है.

उन्होंने बताया कि पीएम के ही सम्मान में महिलाएं मंच पर दिख रही हैं. प्रधानमंत्री का संदेश आधी आबादी तक पहुंचाने का जिम्मा भाजपा महिला मोर्चा को सौंपा गया है. महिला मोर्चा के प्रभारी और विधान परिषद के सदस्य विजय बहादुर पाठक ने बताया कि भाजपा में सामाजिक समीकरण और जेंडर सभी का ध्यान रखा जाता है.

हमारे यहां सबका साथ, सबका विकास को लेकर चलते हैं. देश को शक्तिशाली बनाने में सबकी भूमिका है. इसी कारण सबको उचित स्थान मिलना चाहिए. पीएम मोदी जो कहते हैं वह उनके काम में झलकता है. सियासी जानकार बताते हैं कि 2024 में भाजपा ने 400 पार का लक्ष्य रखा है जो बगैर महिलाओं के पूरा नहीं हो सकता. इसी कारण लाभार्थी वोट बैंक के साथ भाजपा ने महिला वोटर पर विशेष फोकस किया है.

उसके लिए संसद में काफी सालों से लटके नारी शक्ति वंदन अधिनियम को पास कराकर प्रधानमंत्री मोदी ने 2024 के लिए के लिए मास्टर स्ट्रोक खेला है. इसके बाद भाजपा ने राहुल गांधी के शक्ति से लड़ने संबंधी बयान को आधी आबादी से जोड़कर हमला शुरू कर दिया. पीएम अब तक प्रदेश में तीन चुनावी रैलियां कर चुके हैं. पहली 31 मार्च को मेरठ, दूसरी 6 अप्रैल को सहारनपुर और तीसरी नौ अप्रैल को पीलीभीत में हुई. हर रैली का संचालन किसी न किसी महिला नेता से कराया गया. रैलियों में प्रधानमंत्री शक्ति को लेकर विपक्ष को घेरने में जुटे हैं.

भाजपा ने अब तक सात सीटों पर महिला प्रत्याशियों को उतारा है. इनमें मथुरा से हेमा मालिनी, अमेठी से स्मृति ईरानी, सुल्तानपुर से मेनका गांधी, फतेहपुर से साध्वी निरंजन ज्योति, धौरहरा से रेखा वर्मा, बाराबंकी से राजरानी रावत और लालगंज से नीलम सोनकर को उम्मीदवार घोषित किया है.

एसएचके/