पटना, 31 अगस्त . बिहार भाजपा दो सितंबर से शुरू हो रहे सदस्यता अभियान की तैयारी में जोरशोर से लगी है. इसके तहत लगातार कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है. भाजपा इस बार सर्वस्पर्शी, सर्वग्राही सदस्यता अभियान पर जोर दे रही है.
बिहार भाजपा सदस्यता अभियान के संयोजक और प्रदेश के पूर्व मंत्री जीवेश मिश्रा ने कहा कि भाजपा का सदस्यता अभियान दो सितंबर से प्रारंभ होने वाला है. इसके तहत एक करोड़ से ज्यादा लोगों को सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है.
उन्होंने कहा कि इस सदस्यता अभियान के तहत हम सभी लोगों तक जाएंगे और उसे भाजपा का सदस्य बनाएंगे. यह सदस्यता अभियान सर्वस्पर्शी और सर्वग्राही होगा.
जीवेश मिश्रा ने कहा कि बिहार में सदस्यता अभियान की जो टोली बनी है उसकी कार्यशाला 21 अगस्त को तथा 30 अगस्त को संयुक्त मोर्चा की कार्यशाला संपन्न हुई है. आज सभी बूथों पर कार्यशाला को लेकर बैठक की जा रही है. उन्होंने कहा कि समाज के सभी वर्गों तक हम पहुंचेंगे और सभी को सदस्य बनाएंगे. इस सदस्यता अभियान की शुरुआत दो दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सदस्य बनकर करेंगे.
उन्होंने जोर देकर कहा कि भाजपा एकमात्र ऐसी पार्टी है जो संपूर्ण लोकतांत्रिक प्रक्रिया से चलती है. इसके तहत छह वर्षों में पुराने सदस्य भी नए सदस्यों के साथ पुनः सदस्यता ग्रहण करते हैं. यही कारण है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिर से सदस्यता लेंगे.
उन्होंने कहा कि तीन सितंबर को प्रदेश स्तर पर सभी वर्गों के प्रमुख लोगों का सदस्यता कराने का काम प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल और वरिष्ठ नेताओं के नेतृत्व में बड़े पैमाने पर किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि दो सितंबर को यह अभियान शुरू हो जाएगा लेकिन प्रदेश स्तर पर तीन सितंबर को बड़े पैमाने पर इसकी शुरुआत की जाएगी. चार सितंबर को बिहार के सभी 9 प्रमंडलों में केन्द्रीय मंत्री व वरीय नेताओं द्वारा सदस्यता अभियान की शुरुआत की जाएगी. इसमें समाज के अंतिम व्यक्ति तक हम पहुंचेंगे और सदस्यता ग्रहण कराएंगे.
उन्होंने कहा कि पांच सितंबर को सभी जिला मुख्यालयों पर वरीय नेताओं, मंत्रियों, विधायक, सांसद द्वारा सदस्यता अभियान करेंगे और 11 से 17 सितंबर तक महा अभियान चलाएंगे. इसके तहत बिहार के सभी केंद्रीय मंत्री, बिहार सरकार के मंत्री, राज्यसभा एवं लोकसभा सांसद, विधायक, विधान पार्षद सहित समर्थित जनप्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्रों में इस अभियान को लेकर प्रवास करेंगे और पदयात्रा करेंगे और प्रत्येक गांव में जाकर सदस्यता अभियान चलाएंगे.
मिश्रा ने कहा कि पिछली बार हम लोगों ने 2014 के सदस्यता अभियान में करीब 68.86 लाख लोगों को सदस्य बनाया था जबकि 2019 में 30 लाख लोगों को सदस्य बनाया था. यानी करीब एक करोड़ लोगों को सदस्य बनाया गया था. इस बार भाजपा ने लक्ष्य एक करोड़ से ज्यादा का रखा है.
–
एमएनपी/