भाजपा के पास कार्यकर्ता नहीं, इसलिए बाहरी को टिकट दे रहे : कांग्रेस

रेवाड़ी, 8 सितंबर . हरियाणा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने अपनी पहली सूची जारी कर दी है. रेवाड़ी से चिरंजीव राव लगातार दूसरी बार प्रत्याशी बनाए गए हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा के पास अपना कोई कार्यकर्ता नहीं है, इसलिए वो बाहरी को टिकट दे रहे हैं.

हरियाणा विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. राजनीतिक पार्टियां अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर रही हैं. भाजपा की 67 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी होने के बाद कांग्रेस ने भी 31 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी. कांग्रेस हाईकमान ने रेवाड़ी विधानसभा सीट से चिरंजीव राव पर दोबारा भरोसा जताया है.

चिरंजीव राव को टिकट मिलने पर पार्टी के कार्यकर्ता काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. रविवार को रेवाड़ी पहुंचने पर चिरंजीव राव का सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. ढोल-नगाड़े और गाजे-बाजे के साथ उनके स्वागत में फूल बरसाए गए.

चिरंजीव राव ने कहा कि मैं कांग्रेस के आलाकमान का धन्यवाद देता हूं. राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने मुझ पर फिर से भरोसा जताया है. मेरी कोशिश रहेगी कि बीते 5 साल जो मेरा काम रहा है, हम उस पर वोट मांगेगे. मुझे पूरी उम्मीद है कि मैं लोगों की आकांक्षाओं पर खरा उतरूंगा.

चिरंजीव राव ने भाजपा में टिकट नहीं मिलने के बाद कार्यकर्ताओं की नाराजगी पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि भाजपा के पदाधिकारी ही उनका विरोध कर रहे हैं. वो कह रहे हैं कि बाहरी व्यक्ति को जनता पर थोपने का काम किया जा रहा है. पिछली बार भी वो बाहर से कार्यकर्ता लेकर आए थे. मैं पूछना चाहता हूं कि क्या उनके पास रेवाड़ी के लिए अपना कोई कार्यकर्ता नहीं है ?

उन्होंने आगे कहा कि रेवाड़ी की जनता बहुत समझदार है. जनता उन्हें नकारने का काम करेगी. आज बेरोजगारी, महंगाई सबसे बड़ा मुद्दा है, हम उस पर काम करेंगे. सड़कों की हालत बेहद खराब है. भ्रष्टाचार से जनता त्रस्त है, हम इन सभी मुद्दों पर काम करेंगे.

भाजपा ने कोसली के मौजूदा विधायक लक्ष्मण सिंह यादव को रेवाड़ी विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया है. हरियाणा विधानसभा चुनाव 5 अक्टूबर को होंगे, इसके नतीजे 8 अक्टूबर को घोषित होंगे.

एसएम/एबीएम