भाजपा ने आजादी की लड़ाई में एक नाखून तक नहीं कटवाया, वह हमें सीख न दें: सुप्रिया श्रीनेत

बेलगावी, 26 दिसंबर . कर्नाटक के बेलगाम में महात्मा गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष पद संभालने की 100वीं वर्षगांठ पर कांग्रेस पार्टी ने बेलगावी (पुराना नाम बेलगाम) में कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडब्ल्यूसी) की बैठक आयोजित की. दो दिवसीय बैठक में कांग्रेस दिग्गज शिरकत कर रहे हैं.

बेलगावी मीटिंग में शामिल होने आईं काग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने से बात की.

उन्होंने कहा, “100 साल बाद कांग्रेस सीडब्ल्यूसी बैठक यहां हो रही है. यह एक ऐतिहासिक क्षण है. यह बड़ी उपलब्धि है कि हम उस दिन यहां हैं जब गांधी जी सौ साल पहले कांग्रेस के अध्यक्ष बने थे. इससे बड़ी गौरव की बात और क्या हो सकती है कि हम उस पार्टी का हिस्सा हैं, जिसके राष्ट्रीय अध्यक्ष महात्मा गांधी रहे थे.”

श्रीनेत ने आगे कहा, “गांधी जी ने हमेशा एकता, अहिंसा, शांति और भाईचारे की बात की थी. आज भी हमें इन विचारों को मजबूत करना चाहिए. बीजेपी जो कुछ भी कहे, उसने स्वतंत्रता संग्राम में कोई योगदान नहीं दिया, तो उनकी बातों का क्या असर पड़ेगा. बीजेपी ने स्वतंत्रता संग्राम में एक नाखून तक नहीं कटाया तो उनकी बात क्या करें. वह हमें सीख न दें.”

कांग्रेस सांसद प्रभा मल्लिकार्जुन ने कहा, “इस सीडब्ल्यूसी बैठक में महात्मा गांधी जी के विचारों, सत्य, अहिंसा और एकता को फिर से जीवित किया जाएगा, जो बापू के आदर्श हैं. हम इसी मार्ग पर चलकर कांग्रेस पार्टी के द्वारा जाति जनगणना के मुद्दे पर उठाए गए सवालों और मोदी सरकार द्वारा आम लोगों के साथ किए जा रहे भेदभाव पर विचार करेंगे.”

बता दें कि इससे पहले इस मीटिंग में भाग लेने पहुंचे सचिन पायलट ने कहा था, “यह मीटिंग ऐतिहासिक है. यह मीटिंग महात्मा गांधी के कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष बनने के 100 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित की जा रही है. हम यहां आगे की रणनीति बनाने और पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए इकट्ठा हो रहे हैं. यह मीटिंग एक मील का पत्थर साबित होगी. बेलगाम देश के इतिहास में बहुत ऐतिहासिक जगह है. हम सभी मिलकर देश के मुद्दों पर चिंतन करेंगे. यहां से कांग्रेस पार्टी मजबूत होकर निकलेगी.”

पीएसएम/केआर