भाजपा ने लोकसभा और राज्यसभा में उड़ाई लोकतंत्र की धज्जियां- कांग्रेस

भोपाल, 11 जनवरी . मध्य प्रदेश के महू में कांग्रेस द्वारा जय बापू-जय भीम-जय संविधान अभियान रैली का 27 जनवरी को आयोजन किया जा रहा है. इस रैली से पहले कांग्रेस नेताओं ने कहा कि भाजपा ने लोकसभा और राज्य सभा में बाबा साहेब अंबेडकर पर अनर्गल टिप्पणी के साथ लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाई.

राजधानी में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने एक सामूहिक संवाददाता सम्मेलन में भाजपा पर बड़े हमले बोले. कांग्रेस के महासचिव व प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह ने कहा, “लोकसभा और राज्यसभा में लोकतंत्रत्र की धज्जियां उड़ाई जाती हैं. बाबा साहेब को लेकर सदन में अनर्गल टिप्पणियां की गई हैं. भाजपा के सत्ता में आने के बाद से दलित आदिवासियों पर अत्याचार बढ़ा है, डरा धमका कर भाजपा अपना एजेंडा लागू करना चाहती है. इसके विरोध में जय बापू जय बाबा साहेब जय संविधान अभियान आयोजित किया जा रहा है, इसमें कांग्रेस के शीर्ष नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे सहित अन्य नेता शामिल होंगे. यह अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक देश के गृहमंत्री माफी नहीं मांग लेते.

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा, “देश में सरकार की मनमानी चल रही है, लोकतंत्र को खत्म करने की कोशिश जारी है. कहते रहे कि यदि चार सौ पार सीट आई तो संविधान खत्म कर देंगे, ऐसे में हमारी जिम्मेदारी बनती है कि संविधान की रक्षा करें. इसलिए हम लोग बापू और बाबासाहेब के सिद्धांत को आगे लेकर जा रहे हैं. देश में वर्ग भेद जाति भेद की राजनीति हो रही है, उसके खिलाफ महू में रैली करने जा रहे हे.”

कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा, “भाजपा देश के भाईचारे को खत्म करने के लिए अलग-अलग षड्यंत्र करती है. इस देश में चुनाव आयोग को तोते की संज्ञा दी जाने लगी है. भरे सदन में देश के गृहमंत्री ने बाबासाहेब का सोची समझी साजिश के तहत अपमान किया है. कांग्रेस ने इस घटना को बेहद गंभीरता से लिया है. बेलगाम से संविधान बचाने का अभियान शुरू किया गया. मप्र कांग्रेस को भी इस अभियान के तहत जिम्मेदारी सौंपी गई है. बाबासाहेब के जन्म स्थल महू पर होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर ब्लॉक जिलों और संभागों पर बैठकें आयोजित की जाएंगी.”

ज्ञात हो कि आगामी 27 जनवरी को इंदौर के महू में जय बापू-जय भीम-जय संविधान अभियान रैली आयोजित की गई है. इसमें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व अध्यक्ष एवं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी हिस्सा लेगे.

एसएनपी/एएस