हाथी के हमले में जान गंवाने वाले परिजनों को मुआवजे के ऐलान पर बीजेपी ने की कर्नाटक सरकार की आलोचना

बेंगलुरू, 20 फरवरी . हाथी के हमले में जान गंवाने वाले परिवार के लोगों को कर्नाटक सरकार की ओर से 15 लाख रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया गया, इसे लेकर बीजेपी ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बी.वाई. विजयेंद्र ने कहा कि यह राहुल गांधी को खुश करने के लिए एक शर्मनाक कृत्य है.

इस संदर्भ में सोमवार को विजयेंद्र ने अपने सोशल मीडिया एक्स अकाउंट पर कहा, “राहुल गांधी को खुश करने के लिए कांग्रेस सरकार द्वारा कर्नाटक के करदाताओं के धन का घोर दुरुपयोग शर्मनाक है. राहुल गांधी के वायनाड निर्वाचन क्षेत्र के एक मृतक के परिवार को अवैध रूप से 15 लाख रुपये देना व कर्नाटक के हाथी पर झूठा आरोप लगाना एक भयानक विश्वासघात है.”

उन्होंने कहा, “कांग्रेस आलाकमान के लालच को पूरा करने के लिए कर्नाटक के करदाताओं के पैसे और राज्य के खजाने को अनैतिक रूप से लूटने के लिए मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उनके साथियों को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए. अस्तित्व के लिए कांग्रेस पार्टी के संघर्ष के बीच, इसके मंत्री हर आखिरी रुपये को लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं.”

सोमवार को कर्नाटक के वन मंत्री बी. ईश्वर खंड्रे ने केरल के वायनाड में हाथी द्वारा कुचले जाने के कारण जान गंवाने वाले मृतक अजीश के परिवार को मुआवजे की घोषणा की.

बता दें कि ‘मकना’ नाम के एक हाथी को, जिसे कर्नाटक के हसन जिले के बेलूर में पकड़ा गया था. नवंबर 2023 में बांदीपुर टाइगर रिजर्व में स्थानांतरित कर दिया गया था. इसे पिछले साल रेडियो कॉलर किया गया था. दो महीने बाद हाथी को राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र केरल के वायनाड इलाके में देखा गया.

एसएचके/