मीसा भारती के बयान पर भाजपा का पलटवार, इंडी गठबंधन पर भी बोला हमला

नई दिल्ली, 11 अप्रैल . राजद की राज्यसभा सांसद मीसा भारती की ओर से पीएम नरेंद्र मोदी पर दिए गए बयान के बाद सियासत तेज हो गई है. भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने से खास बातचीत में कहा कि मीसा भारती का बयान हास्यापद और कुंठा से भरा है. अपनी हार को देखते हुए वो इस तरह के बयान दे रही हैं.

उन्होंने आगे कहा कि इंडी गठबंधन बुरी तरह इस चुनाव में हारने वाला है. इंडी गठबंधन कितना भी भ्रम फैला ले, कुछ नहीं होगा. देश की जनता पीएम मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए तैयार है.

दरअसल, मीसा भारती ने गुरुवार को बड़ा बयान देते हुए कहा था कि अगर इंडिया गठबंधन की सरकार बनती है तो पीएम मोदी को जेल में डाल देंगे.

ममता बनर्जी पर बड़ा हमला बोलते हुए तरुण चुघ ने कहा कि ममता बनर्जी सिर्फ पश्चिम बंगाल के संदेशखाली की घटना के आरोपी को बचाने में व्यस्त हैं. वो भ्रम और डर पैदा कर रही हैं. वो केवल और केवल वोटबैंक की राजनीति करने में व्यस्त हैं.

उन्होंने आगे कहा कि एनआईए की टीम जाती है तो उसके ऊपर पथराव किया जाता है. महिलाओं पर बंगाल में अत्याचार हो रहा है. महिलाओं के साथ बलात्कार की घटनाएं सामने आती है, उस पर ममता बनर्जी ने चुप्पी साध रखी है.

एकेएस/एबीएम