रांची, 15 मई . कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव जयराम रमेश ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि चौथे चरण के चुनाव के बाद इन्हें इस बात का एहसास हो गया है कि ये लोग पूर्व होने जा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि चार चरण के चुनाव के बाद उनके बदलते बयान से इस बात का अहसास हो गया है. वो लोग कह रहे हैं कि हमने कभी हिंदू-मुस्लिम की बात नहीं की. हालांकि, इन लोगों ने अपने पुराने भाषणों में धार्मिक ध्रुवीकरण, हिंदू-मुस्लिम और मुस्लिम लीग की बातें की थी.
उन्होंने कहा कि अब वे लोग 400 पार की बात नहीं बोल रहे हैं, क्योंकि, उन्हें पता है कि भाजपा दक्षिण में साफ और उत्तर-पूर्व और पश्चिम में हाफ हो चुकी है. 379 सीटों पर चुनाव के बाद इंडिया गठबंधन को पूर्ण बहुमत मिल चुका है. आगे के तीन चरणों में हम केवल बढ़त बनाने का काम करेंगे. पीएम मोदी को आउटगोइंग पीएम बताते हुए कहा कि 4 जून को उनकी विदाई की औपचारिकताएं निभाई जाएंगी.
जयराम रमेश ने कहा कि आपके माध्यम से हम पीएम मोदी से सिर्फ चार सवाल पूछना चाहते हैं. वे बताएं कि उनकी विचारधारा भारतीय संविधान को स्वीकार करती है या नहीं? वह जातीय और आर्थिक जनगणना पर चुप क्यों हैं? आरक्षण की 50 फीसदी की सीमा हटाने के पक्ष में हैं या नहीं? उनकी सरकार ने आदिवासियों के हित में बने कानूनों में संशोधन कर उन्हें कमजोर क्यों किया?
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनने के बाद आरक्षण की 50 प्रतिशत की सीमा समाप्त की जाएगी. सरकार बनने पर हम झारखंड सहित कई राज्यों में पारित 50 फीसदी आरक्षण पॉलिसी के प्रस्ताव को संविधान की नौवीं अनुसूची में शामिल करेंगे.
–
एसएनसी/पीएसके