कोलकता, 12 दिसंबर . पश्चिम बंगाल भाजपा के प्रतिनिधियों ने मतदाता सूची में डुप्लिकेट नामों के मुद्दे पर राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी से मुलाकात की. प्रतिनिधिमंडल में शिशिर बाजोरिया और प्रताप बनर्जी ने मुख्य चुनाव अधिकारी से मिलकर विषय पर सारी जानकारी देते हुए उन्हें पत्र सौंपा.
शिशिर बाजोरिया ने से कहा, ”आज हमारा सबसे अहम मुद्दा बंगाल की वोटर लिस्ट से लोगों के नाम हटाना था. हम लोगों ने उसे अच्छी तरह से देखा. पूरी जांच की, और कंप्यूटर में भी अच्छे से लिस्ट चेक की. बंगाल में 16 लाख 81 हजार डुप्लीकेट वोटर निकले हैं, जिसके तीन फील्ड मैच करते हैं और 32 हजार डुप्लीकेट वोटर निकले हैं जिसका एपिक नंबर एक ही है.”
उन्होंने कहा, ”यह बहुत मायने रखता है क्योंकि आज तृणमूल कांग्रेस और हमारे (भाजपा) बीच का जो व्यवधान है वह मात्रा सवा सत्रह लाख वोट का है. इसमें एक और चीज देखी गई. उत्तर 24 परगना और दक्षिण 24 परगना जो दो बड़े जिले हैं, उनमें सात लाख 20 हजार डुप्लीकेट वोटर हैं और इन्हीं दो जिलों से तृणमूल कांग्रेस 80 के लगभग सीट जीतती है.
भाजपा नेता ने कहा, ”विरोधी पार्टी और हम वहां शून्य पर हैं. यह जनता के वोट से ही बल्कि चोरी के वोट से जीते हैं. हमारी ये मांग है कि इसमें आपको संशोधन करना पड़ेगा और इसका एक बहुत साधारण उपाय है कि एक ही दिन आप सबको हियरिंग दीजिए, पूरे बंगाल में एक ही दिन और एक ही समय में सभी को बुलाइए, तो असल में एक ही नाम के जो दो वोटर हैं वे दो जगह खड़े हो जाएंगे.”
सीईओ साहब ने हमारी मांग पर कहा है कि वह जल्द से जल्द इस पर गौर करेंगे, और जहां तक होगा जल्द से जल्द इसका रास्ता निकाल लेंगे.
“वन नेशन, वन इलेक्शन” पर बात करते हुए भाजपा नेता ने कहा, ” ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ प्रधानमंत्री जी का बहुत ही सकारात्मक कदम है जिस पर आज केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मोहर लगा दी है. ये हमारे पूरे देश की चुनाव प्रणाली के लिए नहीं, बल्कि हमारी अर्थव्यवस्था में इसका बहुत बड़ा फर्क पड़ेगा. यह देश पहले एक ही साथ वोट करता था. मैंने जिंदगी का पहला वोट ऐसे ही दिया था. एक गुलाबी कागज और एक सफेद कागज हुआ करता था.”
–
एमकेएस/एकेजे