भाजपा मना रही ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता का जश्न, देश के विभिन्न राज्यों में निकाली गई तिरंगा यात्रा

संबलपुर/कुरुक्षेत्र, 16 मई . ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता और भारतीय सशस्त्र बलों की बहादुरी के सम्मान में शुक्रवार को देश के विभिन्न राज्यों में तिरंगा यात्रा निकाली गई. ओडिशा के संबलपुर में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान मौजूद रहे. विशाल जनसमूह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के निर्णायक नेतृत्व और सैनिकों की बहादुरी का प्रमाण है. वहीं, हरियाणा के कुरुक्षेत्र में सांसद नवीन जिंदल और हिसार में किरण चौधरी ने यात्रा की कमान संभाली.

केंद्रीय मंत्री ने रैली को संबोधित करते हुए कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ऑपरेशन सिंदूर ने दुनिया को भारत की सैन्य ताकत दिखाई है. इस अभियान ने भारत की वैश्विक छवि को और मजबूत किया है. पहली बार पाकिस्तान के कई आतंकी ठिकाने पूरी तरह नष्ट किए गए. यह हमारे सैनिकों की वीरता और एकता का प्रतीक है. ऑपरेशन सिंदूर की सफलता हमारे सैनिकों की बहादुरी, राष्ट्र की सामूहिक इच्छाशक्ति और हमारे प्रधानमंत्री के निर्णायक नेतृत्व का प्रमाण है. जो लोग इस ऑपरेशन की आलोचना या अस्वीकृति कर रहे हैं, उन्हें अपने रुख पर पुनर्विचार करना चाहिए. उन्हें हमारे सशस्त्र बलों और इस देश के लोगों से माफी मांगनी चाहिए.”

उन्होंने सभी नागरिकों से राजनीतिक मतभेद भुलाकर भारतीय सेना के साथ एकजुटता दिखाने की अपील की. धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है, यह केवल रुका है. अगर जरूरत पड़ी तो भविष्य में भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी. हमें तिरंगा रैलियों के जरिए सैनिकों का मनोबल बढ़ाने और राष्ट्रीय एकता प्रदर्शित करने के लिए आगे आना चाहिए.”

ओडिशा के उपमुख्यमंत्री कनक वर्धन सिंहदेव ने भी सैनिकों की बहादुरी की सराहना की और कहा कि यह रैली देश की एकता और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के दृढ़ संकल्प को दर्शाती है.

‘सिटीजन्स फॉर नेशनल सिक्योरिटी’ द्वारा आयोजित इस रैली में हजारों लोग शामिल हुए. केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, ओडिशा के उपमुख्यमंत्री केवी सिंह देव और पंचायती राज मंत्री रबीनारायण नाइक ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया.

रैली की शुरुआत स्वतंत्रता सेनानी वीर सुरेंद्र साईं की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ हुई. इसके बाद तिरंगा मार्च जेल चौक से शुरू होकर कचेरी चौक के शहीद स्तंभ तक पहुंचा, जहां लोगों ने शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी. रैली में राजनीतिक दलों, सामाजिक संगठनों, सांस्कृतिक समूहों और स्वयंसेवकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के नारों से पूरा शहर गूंज उठा.

वहीं हरियाणा के कुरुक्षेत्र में सांसद नवीन जिंदल की अगुवाई में तिरंगा यात्रा का आयोजन हुआ, जिसमें करीब 10,000 लोगों ने हिस्सा लिया. इस दौरान नवीन जिंदल ने कहा कि हम पीएम मोदी का धन्यवाद करना चाहते हैं, क्योंकि उनके नेतृत्व में ऑपरेशन सिंदूर ने ऐतिहासिक सफलता हासिल की है. भारत के लोग बहादुर जाबाज सैनिकों को सलाम करते हैं. भारत ने पाकिस्तान को एक करारा झटका दिया है. जिन आतंकियों ने हमारी बहनों का सिंदूर मिटाने का काम किया था, उन आतंकियों को मिटाने का काम हमारी सेना ने किया है. हम भारतीय सेना को सलाम करते हैं. भारतीय सेना की वीरता और सरकार की नीतियों ने जनता के दिलों में गहरी छाप छोड़ी है. यह यात्रा न केवल सैनिकों के बलिदान को सम्मानित करती है, बल्कि देश की एकता और आतंकवाद के खिलाफ संकल्प को भी मजबूत करती है.

हिसार में आज तिरंगा यात्रा निकाली गई. यह यात्रा आजाद नगर से शुरू होकर लघु सचिवालय तक पहुंची. इस यात्रा में राज्यसभा सांसद किरण चौधरी, कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा समेत तमाम नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए.

इस दौरान सांसद किरण चौधरी ने कहा कि भारतवासी होने के नाते हमें आज गर्व है. हमारे पास आज ऐसा सशक्त नेतृत्व है जिसने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है. देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान को एक सबक सिखाया है. उन्होंने कहा कि देश की सेना ने पाकिस्तान के आतंकी अड्डों को तहस-नहस कर दिया. पाकिस्तान गिड़गिड़ाते हुए अन्य देशों के पास जा रहा है. किरण चौधरी ने कहा कि देश के नेतृत्व ने हमारी सेवा को खुली छूट दी और सेना ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी है. अब पाकिस्तान दुस्साहस करने से पहले बीस बार सोचेगा.

एकेएस/केआर