वोट देने के बाद बोले भाजपा प्रत्याशी कृष्ण लाल पंवार, हरियाणा में आ रही है तीसरी बार भाजपा की सरकार

पानीपत, 5 अक्टूबर . हरियाणा में शनिवार को 90 विधानसभा सीटों पर मतदान किया जा रहा है. सुबह से ही मतदाता अपने मत का प्रयोग करने के लिए मतदान केंद्र पहुंचे. मतदाताओं में वोट के प्रति काफी जागरूकता देखने को मिल रही है.

इसकी एक झलक पानीपत के इसराना विधानसभा क्षेत्र में देखने को मिली. यहां के गांवों के बुजुर्ग ने भी सुबह ही मतदान केंद्र पहुंचकर मत का प्रयोग किया. इस दौरान यहां से भाजपा प्रत्याशी कृष्ण लाल पंवार ने वोट डाला. साथ ही उन्होंने वोटरों से अपील की है कि वह अपने मत का प्रयोग करें.

मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, “बूथ नंबर 49 में मतदान किया है. यहां पर सभी बूथों पर लोगों की भारी भीड़ के साथ भाजपा के प्रति उत्साह है. भाजपा प्रत्याशी ने सुबह हुए मतदान पर भविष्यवाणी करते हुए कहा कि प्रदेश में तीसरी बार भाजपा की सरकार बन रही है. इसराना विधानसभा सीट पर भारी मतों से भाजपा जीत रही है और पानीपत की सभी विधानसभा सीट भी भाजपा की झोली में आने वाली है.”

भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि प्रदेश में तीसरी बार भाजपा की सरकार बन रही है और दूसरी बार नायब सैनी मुख्यमंत्री बनेंगे.

बता दें कि 90 विधानसभा सीटों पर मतदान संपन्न होने के बाद 8 अक्टूबर को भारतीय चुनाव आयोग परिणाम की घोषणा करेगा.

हरियाणा के मौजूदा मुख्यमंत्री नायब सैनी का दावा है कि प्रदेश की जनता हरियाणा में तीसरी बार भाजपा की सरकार बना रही है. भाजपा ने 10 साल के कार्यकाल में जनता के हित में काम किया है. वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि भाजपा की हरियाणा से विदाई तय है, क्योंकि भाजपा ने 10 साल के शासनकाल में हरियाणा को पीछे धकेल दिया है. कांग्रेस पूर्ण बहुमत की सरकार बना रही है. वहीं, अन्य राजनीतिक दलों ने भी अपनी-अपनी सरकार बनाने के दावे किए हैं. वोटरों का कहना है कि हम मुलभूत सुविधाओं और क्षेत्र के विकास पर वोट कर रहे हैं.

डीकेएम/एएस