पश्चिमी दिल्ली से भाजपा प्रत्याशी कमलजीत सहरावत ने भरा नामांकन, उमड़ा जनसैलाब

नई दिल्‍ली, 2 मई . पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी कमलजीत सहरावत ने नामांकन दाखिल किया. इस दौरान उनके साथ राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी और दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा समेत कई भाजपा नेता मौजूद रहे.

नामांकन से पहले कमलजीत सहरावत ने पश्चिमी दिल्ली संसदीय क्षेत्र में रोड शो निकला. इस दौरान राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि रोड शो में उमड़ा जनसैलाब यह दिखाता है कि यहां की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अटूट विश्वास रखती है. लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए संकल्पित हैं. दिल्ली ने ठाना है, हर बूथ पर कमल खिलाना है.

भाजपा उम्मीदवार कमलजीत सहरावत ने कहा कि रोड शो को भव्य बनाने के लिए मैं पश्चिमी दिल्ली के सभी लोगों का आभार व्यक्त करती हूं. उमड़ा जनसैलाब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास की गारंटी पर जनता के विश्वास की मुहर है. पश्चिमी दिल्ली की जनता प्रचंड मतों से कमल खिलाकर नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने जा रही है.

इस दौरान कमलजीत सहरावत ने अपने सिर पर भगवा साफा बांध रखा था. रोड शो के दौरान वह कई बार हाथ में धनुष और बाण तानें दिखाई दीं. उन्होंने कहा कि आज आप के कार्यकर्ता खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे होंगे. जो भाई-भतीजावाद के खिलाफ बोलते थे. उनके परिवार के लोग रोड शो के लिए निकल रहे हैं.

कमलजीत सहरावत दक्षिणी दिल्ली की पूर्व मेयर रह चुकी हैं. उनका मुकाबला आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी महाबल मिश्रा से है. भाजपा ने पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट से अपने दो बार के सांसद प्रवेश वर्मा का टिकट काट कर कमलजीत सहरावत पर विश्वास जताया है. दिल्ली में सभी सात सीटों पर छठे चरण में 25 मई को मतदान होगा.

जीसीबी/एबीएम