केदारनाथ उपचुनाव के लिए भाजपा का प्रत्याशी जल्द होगा घोषित, नामों का पैनल केंद्र को भेजा : नरेश बंसल

देहरादून, 22 अक्टूबर . केदारनाथ विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) भी अभी तक अपना उम्मीदवार घोषित नहीं कर पाई है. इसी को लेकर भाजपा के राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने बयान दिया है.

पत्रकारों ने नरेश बंसल से पूछा कि चुनाव को लेकर कशमकश का माहौल दिखाई दे रहा है, क्या लगता है प्रत्याशी के चयन को लेकर चुनौती बनी हुई है. कब तक भाजपा उम्मीदवार की घोषणा कर सकती है. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि पार्टी ने नामों का पैनल बनाकर केंद्र को भेज दिया है.

भाजपा नेता ने आगे कहा कि पूरे देश में लगभग 50 उपचुनाव हैं. झारखंड और महाराष्ट्र के विधानसभा के चुनाव भी हैं. सभी पर प्रक्रिया जारी है और अभी आज नामांकन प्रारंभ हुआ है. अभी एक सप्ताह है. नामांकन की तिथि तक निश्चित रूप से प्रत्याशी की घोषणा होगी, मंथन के बाद होगी. भाजपा में कोई पेंच नहीं फंसा है. पार्टी में पूरी पारदर्शिता है. अभी नामांकन एक सप्ताह तक चलेगा और उससे पहले पार्टी अपना प्रत्याशी घोषित कर देगी.

बता दें कि उत्तराखंड की केदारनाथ विधानसभा सीट से भाजपा की शैलारानी रावत विधायक थीं. उनके निधन के बाद यह सीट रिक्त हुई है. ऐसा बताया जा रहा है कि इस सीट पर जीत दर्ज करने के लिए रणनीति खुद पुष्कर सिंह धामी बना रहे हैं. वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम हरीश रावत ने इस बार बाबा केदार का आशीर्वाद मिलने का दावा किया है. केदारनाथ सीट पर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच मुख्य मुकाबला होने की उम्मीद है.

एफजेड/