रांची, 24 अक्टूबर . झारखंड की 81 विधानसभा सीटों पर अगले महीने होने वाले चुनाव के लिए 25 अक्टूबर को नामांकन का आखिरी दिन है. रांची विधानसभा सीट से भाजपा के वरिष्ठ नेता और मौजूदा विधायक सी.पी. सिंह ने गुरुवार को नामांकन दाखिल किया.
नामांकन दाखिल करने के बाद सी.पी. सिंह ने से बातचीत की. उन्होंने कहा, “जीत के प्रति विश्वास है, इसलिए नामांकन दाखिल किया है. भाजपा ने मुझे सातवीं बार टिकट ऐसे ही नहीं दिया है.”
उन्होंने राज्य में सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की प्रत्याशी पर तंज कसते हुए कहा कि जिस प्रत्याशी की चर्चा हो रही है, उसे वह पहले भी दो बार हरा चुके हैं. उन्होंने तीसरी बार भी उनके खिलाफ जीत का दावा किया.
इस चुनाव के मुद्दों के बारे में पूछे जाने पर सी.पी. सिंह ने कहा कि “रोटी, बेटी और माटी” के मुद्दे के साथ वह जनता के बीच जा रहे हैं.
राज्य में दो चरणों में 13 नवंबर और 20 नवंबर को मतदान होगा. चुनाव परिणाम 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.
क्षेत्र में विकास न होने के विपक्ष के आरोपों पर पलटवार करते हुए भाजपा प्रत्याशी ने कहा, “विपक्ष का काम आरोप लगाना होता है. मेरा जो काम होगा वह मैं करूंगा. जितना जो कहेगा, वह काम मैं करूंगा.”
इस सीट से भाजपा प्रत्याशी सी.पी. सिंह ने साल 2000 से 2019 तक लगातार जीत हासिल की है. साल 1997 में इस सीट पर हुए उपचुनाव में उन्होंने पहली बार जीत हासिल की थी. तब से लगातार वह जीतते रहे हैं.
बता दें कि इस सीट से झामुमो ने महुआ माजी को टिकट दिया है. महुआ ने नामांकन दाखिल करने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “रांची-63 से नामांकन दाखिल कर दिया है. अब आपका आशीर्वाद चाहिए.”
महुआ ने झामुमो के टिकट पर इस सीट से साल 2019 में विधानसभा का चुनाव लड़ा था. लेकिन, उन्हें भाजपा प्रत्याशी के सामने हार का सामना करना पड़ा था.
–
डीकेएम/एकेजे