केदारनाथ, 23 नवंबर . उत्तराखंड की एक मात्र सीट पर हुए उपचुनाव के लिए जारी मतगणना में भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी आशा नौटियाल आगे चल रही हैं. इलेक्शन कमीशन के मुताबिक खबर लिखे जाने तक आशा नौटियाल को 20078 वोट मिल चुके हैं.
वह अपने प्रतिद्वंदी कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत से 4175 वोटों से आगे हैं. मनोज रावत को अब तक 15903 वोट मिल चुके हैं.
मतगणना में तीसरे नंबर पर निर्दलीय प्रत्याशी त्रिभुवन सिंह हैं. उन्हें अब तक 9019 वोट मिल चुके हैं. चौथे नंबर पर उत्तराखंड क्रांति दल के आशुतोष भंडारी हैं. जिन्हें अब तक सिर्फ 1230 वोट ही मिले हैं.
बता दें कि उत्तराखंड की एकमात्र सीट पर 20 नवंबर को उपचुनाव के लिए वोटिंग हुई थी. इस दौरान सीट पर 57.64 वोटिंग हुई थी. इस सीट पर भाजपा विधायक शैलारानी रावत के इसी साल जुलाई में निधन हो जाने के कारण फिर से चुनाव हो रहा है. दोनों ही उम्मीदवारों ने जीत के लिए भरसक प्रयास किए हैं.
बता दें कि इसके अलावा इस समय महाराष्ट्र और झारखंड के विधानसभा चुनावों की मतगणना भी चल रही है. महाराष्ट्र में भाजपा की अगुवाई वाला महायुति गठबंध आगे चल रहा है. खबर लिखे जाने तक महाराष्ट्र की 288 सीटों में से महायुति गठबंधन 217 सीटों पर आगे है. जबकि विपक्षी कांग्रेस पार्टी की अगुवाई वाला महाविकास अघाड़ी 53 सीटों पर आगे है.
इसके अलावा झारखंड में कांग्रेस की अगुवाई वाले इंडी गठबंधन को 81 में से 50 सीटों पर बढ़त मिली है.
–
पीएसएम/