नई दिल्ली, 30 जनवरी . दिल्ली में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक दलों के नेता एक दूसरे पर जमकर निशाना साध रहे हैं. इस बीच कांग्रेस नेता इमरान मसूद ने गुरुवार को अरविंद केजरीवाल पर तंज कसा.
इमरान मसूद ने से बात की और कई सवालों के जवाब दिए. यमुना का पानी जहरीला है इस मुद्दे पर आज अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. केजरीवाल ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग आम आदमी पार्टी के खिलाफ काम कर रहा है. मुख्य चुनाव अधिकारी रिटायरमेंट के बाद अपने लिए कोई पद चाह रहे हैं इसलिए भाजपा का साथ दे रहे हैं.
इस पर इमरान मसूद ने कहा कि सही बात है चुनाव आयोग पक्षपातपूर्ण होकर काम कर रहा है. विपक्षी पार्टियां लगातार इस पर बोल रही हैं. उन्होंने आगे कहा कि यमुना का पानी बहुत गंदा और जहरीला है. केजरीवाल क्या जवाब दे पाएंगे? इसके लिए आम आदमी पार्टी और भाजपा दोनों जिम्मेदार हैं. यमुना हरियाणा से निकलकर आती है. एनजीटी ने जो रिपोर्ट यमुना के लिए दी है उसे पढ़ लीजिए सब साफ हो जाएगा.
अखिलेश यादव दिल्ली में आम आदमी पार्टी के लिए रैली कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश में आप लोग साथ हैं और दिल्ली में अलग-अलग हैं. इस पर उन्होंने कहा कि यह फैसला अखिलेश यादव का है, इसमें हम क्या बता सकते हैं. हम तो यूपी में उनका समर्थन कर रहे हैं. मिल्कीपुर में हम उनका समर्थन कर रहे हैं.
आपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अल्पसंख्यकों और मुसलमानों को टारगेट किया जा रहा है ऐसा क्यों? इस पर कांग्रेस नेता ने कहा कि क्या वक्फ बोर्ड का बिल लाकर मुसलमानों को टारगेट नहीं किया जा रहा है. पूरी तरह से मुसलमानों को टारगेट करके नफरत का माहौल बनाना चाहते हैं. बुनियादी मुद्दों से ध्यान हटाकर नये मुद्दे को शुरू किया जाता है. बेरोजगारी, शिक्षा और विकास पर ये बात नहीं करते हैं.
–
एफजेड/