कन्या भ्रूण हत्या मामले को दबाने पर भाजपा का कर्नाटक सरकार पर हमला

बेंगलुरु, 22 मार्च . कर्नाटक भाजपा ने शुक्रवार को राज्य सरकार पर कन्या भ्रूण हत्या मामले को दबाने की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए हमला बोला है.

कर्नाटक में विपक्ष के नेता (एलओपी) आर अशोक ने कहा, ”यह शर्मनाक है कि स्वास्थ्य विभाग लिंग-निर्धारण परीक्षणों और कन्या भ्रूण हत्या माफिया नेटवर्क के साथ मिला हुआ है.”

अशोक ने आरोप लगाया, ”जांच अधिकारियों पर रिपोर्ट न देने का दबाव बनाने वाले अधिकारियों के पीछे स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव का हाथ है. जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग से जुड़े ये अधिकारी रिपोर्ट सौंपने में देरी कर रहे हैं.”

उन्होंने कहा, इन घटनाक्रमों के बाद यह साफ है कि कांग्रेस सरकार कन्या भ्रूण हत्या नेटवर्क को दबाने के लिए अदृश्य हाथों के दबाव के आगे झुक गई है.

अशोक ने मुख्यमंत्री सिद्दारमैया से कहा कि शक्ति और गृह लक्ष्मी जैसे गारंटी कार्यक्रमों से महिला सशक्तीकरण हासिल नहीं किया जा सकता. आपको उस नेटवर्क का पर्दाफाश कर अपनी प्रतिबद्धता दिखानी होगी जो बच्चियों के इस दुनिया में आने से पहले ही उनकी जान ले रहा है.”

बेंगलुरु ग्रामीण जिला परिवार कल्याण अधिकारी डॉ. एसआर मंजूनाथ ने बुधवार को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण आयुक्त के पास शिकायत दर्ज कराई थी कि उन पर रिपोर्ट जमा न करने का दबाव डाला जा रहा है.

अधिकारियों ने हाल ही में बेंगलुरु के करीब स्थित होसाकोटे और नेलमंगला कस्बों में कन्या भ्रूण हत्या के एक मामले का भंडाफोड़ किया था.

अधिकारी ने दावा किया कि जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने उन्हें निजी अस्पतालों के खिलाफ रिपोर्ट न देने की चेतावनी दी थी.

शिकायत में अधिकारी ने दावा किया कि उनकी जान को खतरा है. अगर उनकी जान को कुछ हुआ तो जिला स्वास्थ्य अधिकारी जिम्मेदार होंगे.

एफजेड/