भाजपा ने दिग्विजय सिंह और कवासी लखमा के बयान को लेकर कांग्रेस पर बोला हमला

नई दिल्ली, 10 अप्रैल . भाजपा ने कच्चातिवु द्वीप को लेकर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर छत्तीसगढ़ के बस्तर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा के बयान की आलोचना करते हुए सोनिया गांधी और राहुल गांधी से माफी मांगने की मांग की है.

भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव ने दिग्विजय सिंह के बयान की आलोचना करते हुए कहा कि एक तरफ आज प्रधानमंत्री मोदी ने तमिलनाडु में फिर से कच्चातिवु द्वीप को श्रीलंका को देने के मुद्दे पर कांग्रेस और डीएमके को एक्स्पोज किया, वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने आज यह कहकर भारत के द्वीप को श्रीलंका को सौंपने को जायज ठहराने की कोशिश की है कि उस द्वीप पर कोई नहीं रहता.

उन्होंने इसे निंदनीय टिप्पणी करार देते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी को उनके बयान की निंदा करनी चाहिए और सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी को देश से माफी मांगनी चाहिए नहीं तो तमिलनाडु और देश की जनता इसे उनका ही बयान मानकर कांग्रेस को सबक सिखाएगी.

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि यह राष्ट्रीय सुरक्षा, संप्रभुता और स्वाभिमान से जुड़ा मसला है. कांग्रेस की सरकार ने कच्चातिवु द्वीप को 1974 में श्रीलंका को दे दिया था.

भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता केके शर्मा ने छत्तीसगढ़ के बस्तर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा द्वारा प्रधानमंत्री मोदी पर दिए गए बयान को अपशब्द और हिंसात्मक बताते हुए घोर निंदा की है. उन्होंने सोनिया गांधी और राहुल गांधी से माफी मांगने की मांग भी की. उन्होंने यह भी बताया कि छत्तीसगढ़ भाजपा ने चुनाव आयोग से शिकायत कर उचित कार्रवाई की मांग की है.

एसटीपी/एबीएम