नई दिल्ली, 29 अगस्त . भाजपा ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं मनमोहन सरकार में रक्षा मंत्री रह चुके एके एंटनी के बेटे अनिल एंटनी को मंगलवार को पार्टी का राष्ट्रीय प्रवक्ता घोषित कर दिया है.
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हाल ही में अनिल एंटनी को राष्ट्रीय पदाधिकारियों की अपनी टीम में शामिल करते हुए पार्टी का राष्ट्रीय सचिव नियुक्त किया था. अनिल एंटनी अब पार्टी के राष्ट्रीय सचिव के साथ-साथ पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता के तौर पर भी कार्य करेंगे.
भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने इसके साथ ही मंगलवार को अपने राष्ट्रीय पदाधिकारियों की टीम का विस्तार करते हुए मनजिंदर सिंह सिरसा को पार्टी का नया राष्ट्रीय सचिव नियुक्त किया है.
अनिल एंटनी और मनजिंदर सिंह सिरसा, दोनों नेताओं की नियुक्तियों को आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर केरल और पंजाब में पार्टी संगठन को मजबूत करने एवं जनाधार बढ़ाने की रणनीति के तहत काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
–
एसटीपी/एबीएम