चंडीगढ़, 16 जुलाई . भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पंजाब ने तरनतारन विधानसभा उपचुनाव की तैयारियों के लिए वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री सुरजीत ज्याणी को प्रभारी नियुक्त किया है. इसके साथ ही पूर्व विधायक के.डी. भंडारी और पूर्व विधायक पूर्व विधायक रविकरण सिंह काहलों को सह-प्रभारी बनाया गया है.
यह नियुक्ति पार्टी की ओर से उपचुनाव में मजबूत रणनीति बनाने और जीत हासिल करने की दिशा में उठाया गया महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.
तरनतारन विधानसभा सीट आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक डॉ. कश्मीर सिंह सोहल के निधन के बाद खाली हुई. इस उपचुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल अपनी तैयारियां तेज कर रहे हैं.
भाजपा ने इस सीट पर मजबूत पकड़ बनाने के लिए अनुभवी नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी है.
पूर्व मंत्री सुरजीत ज्याणी, जो पहले मंत्री भी रह चुके हैं, का लंबा राजनीतिक अनुभव पार्टी के लिए फायदेमंद माना जा रहा है. उनके साथ के.डी. भंडारी और रवि करण सिंह काहलों की जोड़ी भी इस चुनाव में रणनीति बनाने में अहम भूमिका निभाएगी.
के डी भंडारी भारत के पंजाब राज्य की जालंधर उत्तर सीट से भाजपा के पूर्व विधायक हैं. बता दें कि 2012 के चुनावों में वे अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 1,703 वोटों के अंतर से हराकर निर्वाचित हुए थे.
वहीं अकाली दल के नेता रवि करण काहलों पहले अकाली दल में थे, 2024 में भाजपा में शामिल हुए. रवि कारण कहलों ने सुखबीर बादल पर गंभीर आरोप लगाया था कि वह पार्टी नहीं बल्कि लिमिटेड कंपनी चला रहे हैं.
उपचुनाव की तारीख अभी घोषित नहीं की गई है, लेकिन सभी दल अपनी तैयारियों में जुट गए हैं. आम आदमी पार्टी और शिरोमणि अकाली दल भी इस सीट पर अपनी दावेदारी मजबूत करने में लगे हैं.
–
वीकेयू/जीकेटी