मुंबई/जम्मू, 17 मार्च . सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ओरी (ओरहान अवत्रामणि) के खिलाफ जम्मू और कश्मीर के कटरा में स्थित एक होटल में कथित तौर पर शराब पीने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है. ओरी के खिलाफ दर्ज हुई शिकायत पर राजनीतिक दलों की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने निंदा की है.
जम्मू-कश्मीर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुनील शर्मा ने कहा, “पुलिस ने जांच की अनुमति दी है और मेरा मानना है कि एक नतीजा आएगा, जिसके बाद हम इस पर प्रतिक्रिया दे सकते हैं. हालांकि, कटरा में माता वैष्णो देवी का आधार शिविर एक प्रतिबंधित क्षेत्र है और वहां मांस या शराब के सेवन की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए.”
भाजपा विधायक बलवंत सिंह मनकोटिया ने घटना को निंदनीय बताया. उन्होंने कहा, “यह निंदनीय है और इस घटना की जितनी निंदा की जाए, वो कम है. उन्होंने (ओरी) कानून का उल्लंघन किया है और कटरा जैसे पवित्र स्थान पर, जिसे आधिकारिक तौर पर पवित्र शहर घोषित किया गया है, वहां शराब पीना अस्वीकार्य है. पुलिस ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की है, लेकिन मैं यही कहूंगा कि ओरी पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि कोई और ऐसी घटना को अंजाम न दे पाए.”
भाजपा विधायक विक्रम रंधावा ने कहा, “उन्होंने (ओरी) जो किया है, वह बिल्कुल गलत है. मेरा मानना है कि सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, यह लोगों की भावनाओं का अनादर है. अगर कटरा पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है, तो उन्हें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वे तब तक कटरा से बाहर न जाएं, जब तक उन्हें सजा न मिल जाए.”
महाराष्ट्र से भाजपा विधायक राम कदम ने कटरा में ओरी के शराब पीने की निंदा की. उन्होंने कहा, “कानून इस आधार पर काम नहीं करता कि कोई नेता है या अभिनेता, यह सभी के लिए समान है. जब माता वैष्णो देवी की पवित्र भूमि पर शराब पीने पर प्रतिबंध लगाने का कानून है, तो इसका पालन होना चाहिए. कानून अपना काम करता है. अगर किसी व्यक्ति विशेष का लोगों पर प्रभाव है तो उसे बहुत सारी चीजों का ख्याल रखना होता है. मुझे लगता है कि जिसने भी कानून तोड़ा है, उस पर कार्रवाई की जाएगी.”
पीडीपी प्रवक्ता मोहित भान ने कहा, “कुछ दिन पहले ही ये मुद्दा मैं जम्मू-कश्मीर सरकार और पुलिस के संज्ञान में लाया था. मैं आभारी हूं कि जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इसका संज्ञान लिया और एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की. हालांकि, ऐसे कृत्यों के खिलाफ सख्त उदाहरण पेश किया जाना चाहिए, क्योंकि वे लाखों लोगों की आस्था और भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. उनमें किसी बात का डर नहीं है और शराब पीकर जम्मू-कश्मीर के पवित्र स्थलों का अपमान कर रहे हैं. अगर उनमें धर्म-आस्था के लिए कोई इज्जत नहीं है तो ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.”
नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायक तनवीर सादिक ने कहा, “अगर गुलमर्ग गलत था, तो कटरा भी गलत है. अगर उसने (ओरी) जो किया वह इसलिए था, क्योंकि उसे लगा कि वह एक बड़ा इन्फ्लुएंसर या एक प्रसिद्ध बॉलीवुड हस्ती है, तो मेरा मानना है कि यह गलत है. कोई भी कानून से ऊपर नहीं है. कोई भी कानून को अपने हाथ में नहीं ले सकता. पुलिस को इस पर सख्त संज्ञान लेना चाहिए और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए.”
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ओरहान अवत्रामणि (ओरी) द्वारा कटरा के एक होटल में कथित तौर पर शराब पीने को लेकर भाजपा विधायक बलदेव राज शर्मा ने कहा, “यह बहुत ही निंदनीय बात है. मैं उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करता हूं. करोड़ों श्रद्धालु माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जाते हैं और उसने (ओरी) ने लोगों की आस्था को ठेस पहुंचाई है. मैं प्रशासन से मांग करता हूं कि वह कोई नरमी न बरते और ऐसी घटना करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करें.”
पीडीपी विधायक वहीद पारा ने घटना की निंदा की. उन्होंने कहा, “कटरा की घटना निंदनीय है और सरकार को इस पर एक्शन लेना चाहिए. माता वैष्णो देवी देशभर के लोगों के लिए आस्था का केंद्र है, इसलिए ओरी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.”
बता दें कि कटरा में माता वैष्णो देवी के पास स्थित होटल में ओरी के कथित तौर पर शराब पीने के आरोप में पुलिस ने मामला दर्ज किया है. रियासी एसएसपी परमवीर सिंह ने कहा, “कटरा एक पवित्र शहर है और उप-विभागीय मजिस्ट्रेट की अधिसूचना के अनुसार, शहर में शराब पीना और बेचना प्रतिबंधित है. इस अधिसूचना का संज्ञान लेते हुए हमने शिकायत दर्ज की है और जांच शुरू कर दी है. हमारी नीति स्पष्ट है कि इस तरह के प्रतिबंधित कार्यों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी, चाहे कोई भी ऐसा करे. जांच चल रही है और जिम्मेदार लोगों को कानून के अनुसार नोटिस जारी किए जाएंगे और उन्हें सहयोग के लिए बुलाया जाएगा.”
–
एफएम/केआर