भाजपा और कांग्रेस मालवीय नगर विधानसभा के इंदिरा कैंप में तोड़फोड़ करवा रही : सोमनाथ भारती

नई दिल्ली, 1 जनवरी . आम आदमी पार्टी (आप) के नेता और मालवीय नगर से विधायक सोमनाथ भारती ने भाजपा और कांग्रेस के गठजोड़ को लेकर बुधवार को कई आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि भाजपा और कांग्रेस मिलकर मालवीय नगर विधानसभा के इंदिरा कैंप में तोड़फोड़ करवा रही है. इस तोड़फोड़ की जानकारी स्थानीय विधायक (मुझे) और पार्षद लीना हरीश को नहीं थी, लेकिन मालवीय नगर से कांग्रेस के प्रत्याशी वहां मौजूद थे. जब हमने कार्रवाई का विरोध किया तो कांग्रेस प्रत्याशी मुझसे गाली-गलौज करने लगे, लेकिन वहां मौजूद पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया.

उन्होंने कहा कि हमारी यह बात सच साबित हो गई है कि भाजपा वाले पहले झुग्गी प्रवास की नौटंकी करते हैं और बाद में वहां बुलडोजर लेकर पहुंच जाते हैं. भाजपा और कांग्रेस वालों से झुग्गीवासी सावधान रहें. अगर इनका कोई नेता आपकी झुग्गियों के आस-पास आए तो उन्हें अंदर मत आने देना. जब से दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार महिला सम्मान और संजीवनी योजना जनता के सामने लेकर आई है, तब से कांग्रेस और भाजपा के होश उड़ गए हैं. जो बचा-खुचा होश था, वह आप सरकार की पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना के बाद उड़ गया. कुछ दिनों पहले भाजपा की झुग्गी प्रवास योजना शुरू हुई थी, जिसमें इन्होंने कहा था कि भाजपा नेता झुग्गियों में रहेंगे और लोगों के दुखों को देखेंगे. लेकिन, जैसा कि हमारी पार्टी के नेताओं ने चेताया था, वह सच होता हुआ दिख रहा है.

उन्होंने आरोप लगाया कि मंगलवार को भाजपा मालवीय नगर विधानसभा के इंदिरा कैंप को तोड़ने पहुंच गई. पहले ये लोग झुग्गी प्रवास के लिए जाते हैं और बाद में उसे तोड़ने के लिए वहां बुलडोजर लेकर पहुंच जाते हैं. मैंने और आम आदमी पार्टी के हमारे नेताओं ने इसके लिए पहले ही सबको सावधान किया था. मंगलवार को जब मेरी विधानसभा मालवीय नगर के इंदिरा कैंप के अंदर एमसीडी के लोग तोड़फोड़ करने पहुंचे तो हमारी पार्षद लीना हरीश और मैं, हम दोनों हक्के-बक्के रह गए, क्योंकि हम दोनों को इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी. अचंभे की बात यह भी थी कि कांग्रेस के लोकल उम्मीदवार जितेंद्र कोचर भी वहां पहुंचे थे. उन्हें इस बात की जानकारी कैसे थी? मालूम पड़ा कि कांग्रेस के कहने पर भाजपा ने अपनी ताकत का दुरुपयोग करते हुए वहां तोड़फोड़ के लिए एमसीडी के अधिकारियों को भेजा.

सोमनाथ भारती ने कहा कि कांग्रेस और भाजपा की जो जुगलबंदी है कि कुछ तुम करो और कुछ हम मदद करेंगे, इसका ताजा उदाहरण हमने इंदिरा कैंप में देखा, जबकि इस बारे में क्षेत्र के विधायक और पार्षद को कुछ नहीं पता था. वहां भाजपा और कांग्रेस की जुगलबंदी एक्सपोज हो गई, तो कांग्रेस के संस्कारी उम्मीदवार जितेंद्र कोचर गाली-गलौज करने लगे और मुझे मारने के लिए पहुंच गए. इस सारी घटना को वहां के लोगों ने अपने मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड किया है. लेकिन, पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया.

पीकेटी/एबीएम