New Delhi, 30 जून . Chief Minister रेखा गुप्ता के नेतृत्व में दिल्ली की भाजपा Government के खिलाफ जंतर-मंतर पर विपक्षी आम आदमी पार्टी (आप) प्रदर्शन कर रही है, जिसे कांग्रेस ने ढोंग बताया. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने Monday को पिछली ‘आप’ और वर्तमान की भाजपा Government पर जमकर निशाना साधा और उन्हें एक ही सिक्के के दो पहलू बताया.
देवेंद्र यादव ने Monday को पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “भाजपा और ‘आप’ एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. अरविंद केजरीवाल ने भाजपा के एजेंडे को 11 साल तक फॉलो किया और जब भाजपा Government में आई, तो वह अपने एजेंडे को आगे बढ़ा रही है. वहीं केजरीवाल अब लोगों को बरगलाने का काम कर रहे हैं. मेरा सीधा सवाल है कि जब तक उनकी Government 11 साल तक दिल्ली में थी, तो उन्होंने गरीबों के लिए एक भी योजना क्यों नहीं बनाई?”
उन्होंने कहा, “कांग्रेस ने अपने समय में ‘राजीव आवास योजना’ के तहत गरीबों के लिए जो 45,000 फ्लैट बनाए थे, क्या ‘आप’ Government का यह फर्ज नहीं था कि गरीबों को उसकी चाबी सौंपी जाए. लेकिन उन्होंने एक भी गरीब को चाबी नहीं दी. हालात यह हो गए कि बने हुए मकान जर्जर हालत में पहुंच गए. उन्होंने उसे सही करने का बजट तो बना दिया, लेकिन गरीबों को एक भी चाबी नहीं दी. भाजपा का एजेंडा सभी को पता है कि वह गरीबों को हटाना चाहती है और ‘आप’ ने अपने 11 साल के शासनकाल में यही किया था.”
कांग्रेस नेता ने कहा, “अगर आज कोई पार्टी भाजपा से संविधान को बचाने की लड़ाई लड़ रही है, तो उसमें सबसे आगे कांग्रेस पार्टी है. तमिलनाडु से कश्मीर तक यह मजबूती के साथ भाजपा को टक्कर दे रही है. भाजपा अलग-अलग राज्यों में छोटी-छोटी पार्टियों के साथ कांग्रेस के वोट को काटने का काम करती है. अब इस एजेंडे पर आप आगे चल रही है.”
–
एससीएच/एकेजे