भाजपा सदैव राष्ट्रभक्ति और देशप्रेम की भावना से कार्य करती है : सम्राट चौधरी

पटना, 25 जुलाई . भारतीय जनता पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष और उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने गुरुवार को बिहार भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की.

चौधरी ने कहा कि भाजपा सदैव राष्ट्रभक्ति और देशप्रेम की भावना से कार्य करती है. ऐसी भावना किसी दूसरी पार्टी में नहीं मिल सकती. भाजपा के लिए सर्वप्रथम देश और देश का सम्मान होता है. आज देश का डंका पूरे विश्व में बज रहा है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का साफ विचार है कि अगर पाकिस्तान की तरफ से बंदूक की गोली छूटे तो इधर से तोप का गोला छूटना चाहिए. यह भारत ने करके भी दिखाया है.

उन्होंने कारगिल युद्ध की विजय गाथा को पाठ्यक्रम में शामिल करने के लिए मुख्यमंत्री से बात करने का आश्वासन दिया और नौजवानों से राष्ट्र प्रथम की भावना के साथ देश के लिए और समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने का कार्य करने का आग्रह किया. उन्होंने लोगों को विश्वास दिलाया कि भाजपा शहीदों के सम्मान से कभी समझौता नहीं करेगी. कारगिल के वीर सैनिकों ने जिस प्रकार अपना शौर्य दिखाया, उससे समस्त देशवासी गौरवान्वित होते हैं.

कार्यक्रम के उपरांत उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी सैकड़ों युवाओं के साथ कारगिल चौक स्मारक तक मशाल के साथ पहुंचे और दीप प्रज्वलित कर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर शहीद रामनाथ पांडेय, शहीद कल्याण सिंह, शहीद राजननंदन पोद्दार, शहीद रामेश्वर राम सहित दर्जनों शहीदों के परिवारजनों तथा कारगिल युद्ध के वीर जवानों को सम्मानित किया गया.

एमएनपी/एबीएम/एकेजे