
Bhopal , 31 अक्टूबर . Madhya Pradesh के Chief Minister मोहन यादव ने कहा कि भाजपा ऐसा Political दल है, जिसने सभी महान व्यक्तियों का सम्मान किया है. Prime Minister Narendra Modi का यह दृष्टिकोण है कि महापुरुष किसी दल या विचारधारा की सीमाओं में नहीं बंधते. सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के तौर पर मनाई गई. Prime Minister मोदी के संदेश का श्रवण कर Chief Minister मोहन यादव व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.
Chief Minister मोहन यादव ने कहा कि जब आज Prime Minister Narendra Modi ने एकता परेड कार्यक्रम में राष्ट्र को संबोधित किया तो ऐसा लगा मानो सरदार वल्लभभाई पटेल से लेकर आज के India तक की पूरी यात्रा उनके शब्दों में जीवंत हो उठी हो. सरदार पटेल ने केवल देश को आजादी दिलाने में भूमिका नहीं निभाई, बल्कि उन्होंने विभिन्न रियासतों को एक सूत्र में पिरोकर आधुनिक India का नक्शा तैयार किया.
उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने पंडित नेहरू को कई बार अपनी असहमति और सुझाव स्पष्ट रूप से दिए थे. कश्मीर मुद्दे पर वे सीधी और दो-टूक बातचीत के पक्षधर थे, जबकि नेहरू ने इस विषय को संयुक्त राष्ट्र में ले जाकर एक अलग राह चुनी थी.
Chief Minister यादव ने आगे कहा कि Prime Minister मोदी का यह दृष्टिकोण है कि महापुरुष किसी दल या विचारधारा की सीमाओं में नहीं बंधते. भारतीय जनता पार्टी ने सदा उन सभी महान व्यक्तित्वों को सम्मान दिया है, जिन्होंने देश के लिए उल्लेखनीय कार्य किया, चाहे वे सरदार पटेल हों या पूर्व President स्वर्गीय प्रणब मुखर्जी. पीएम मोदी के नेतृत्व में ‘Prime Minister संग्रहालय’ का निर्माण कराया गया है, जहां सभी प्रधानमंत्रियों के योगदान को ससम्मान प्रदर्शित किया गया है. सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास की भावना के कारण ही भाजपा आज दुनिया की सबसे बड़ी Political पार्टी के रूप में उभरी है.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने कहा कि सरदार पटेल का जीवन कर्तव्य, सेवा और राष्ट्रभक्ति का अद्वितीय उदाहरण है. वे केवल India के पहले उप Prime Minister और गृहमंत्री ही नहीं, बल्कि आधुनिक India के वास्तुकार थे. उन्होंने प्रशासनिक कुशलता और दृढ़ नेतृत्व से भारतीय लोकतंत्र की मजबूत नींव रखी. Prime Minister मोदी के नेतृत्व में आज सरदार पटेल के एक भारत, श्रेष्ठ India के विचारों को धरातल पर उतारा जा रहा है. अगर हम सब उनके बताए मार्ग पर चलकर एकता, परिश्रम और राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखकर काम करेंगे तो India न केवल सशक्त बनेगा, बल्कि 2047 तक विकसित India का लक्ष्य भी प्राप्त हो जाएगा.
–
एसएनपी/डीकेपी
