मुंबई, 13 जनवरी . केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को महाराष्ट्र के शिरडी में कहा कि भाजपा ने महाराष्ट्र में धोखेबाजों को राजनीति से बाहर कर दिया है और “धोखे की राजनीति” को समाप्त कर दिया है. कांग्रेस नेता वर्षा गायकवाड़ ने इस बयान को “जनता को भ्रमित करने” वाला बताया.
वर्षा गायकवाड़ ने कहा, “अमित शाह का बयान निराधार है. भाजपा हमेशा घृणा और लोगों को भ्रमित करने वाली राजनीति करती है. लोकसभा और विधानसभा चुनावों में भले उनके आंकड़े अच्छे रहे हों, पर जनता सब जानती है. जिस तरीके से परभणी और बीड में घटनाएं हुईं, उस पर महाराष्ट्र सरकार के मंत्रियों की बयानबाजी अच्छी नहीं है. राज्य की जनता इस बात का जवाब भाजपा को जरूर देगी.”
शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने हाल ही में कहा था कि ‘इंडिया’ ब्लॉक की बैठक नहीं हो रही है और पार्टियों में कम्युनिकेशन गैप आ गया है. इस पर वर्षा गायकवाड़ ने कहा कि संसद में जो आंदोलन होते हैं और वे कम्युनिकेशन के जरिए ही होते हैं. मुद्दों पर चर्चा होती है. उन्होंने भरोसा जताया कि आने वाले दिनों में भी चर्चा होगी और कांग्रेस गठबंधन के साथ मिलकर लड़ाई जारी रखेगी. ‘इंडिया’ ब्लॉक हमेशा साथ रहा है. आने वाले दिनों में हम और मजबूत होकर लड़ेंगे.
कांग्रेस नेता भाई जगताप के इस बयान पर कि मुंबई नगर निगम चुनावों के लिए पार्टी की तैयारी नहीं है, वर्षा गायकवाड़ ने कहा, “पार्टी पूरी तरह से तैयार है. हम लगातार काम कर रहे हैं और चुनाव में जीत हासिल करने के लिए हर स्तर पर मेहनत करेंगे. साथ ही, हम अपने कार्यकर्ताओं और नेताओं के सुझावों का स्वागत करते हैं और उनके सहयोग से चुनावी तैयारियां तेजी से चल रही हैं.”
–
पीएसएम/एकेजे