भोपाल, 29 अगस्त . भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान संगठन पर्व 2024 के तहत शक्ति केंद्र पर कार्यशालाओं का आयोजन किया जा रहा है. इसी क्रम में गुरुवार को सीहोर जिले के बढ़िया खेड़ी शक्ति केंद्र की कार्यशाला में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने हर बूथ पर कम से कम 200 सदस्य बनाने का लक्ष्य तय किया.
राज्य में भाजपा ने संगठन पर्व 2024 में डेढ़ करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य तय किया है. पिछली सदस्यता अभियान में पार्टी ने 96 लाख सदस्य बनाए थे. सदस्यता अभियान के तहत कार्यशालाओं का आयोजन किया जा रहा है. आगामी शनिवार को राज्य के 64 हजार से ज्यादा बूथों पर कार्यशाला होगी.
सीहोर जिले के बढ़िया खेड़ी शक्ति केंद्र की कार्यशाला में प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने कहा भाजपा कार्यकर्ता आधारित पार्टी है. सिर्फ भाजपा में यही संभव है कि एक बूथ अध्यक्ष अपनी मेहनत से आगे चलकर पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बन सकता है.
कांग्रेस पर हमला करते उन्होंने कहा देश को आजाद करने में लाखों लोगों ने बलिदान दिया, लेकिन जब देश आजाद हुआ तो अंग्रेजों से समझौता कर लोग प्रधानमंत्री बन गए. संविधान में जम्मू-कश्मीर में अलग प्रधानमंत्री, अलग निशान का प्रावधान कर दिया. डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने इसका विरोध कर आंदोलन किया और जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के लिए अपना बलिदान दे दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाकर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के संकल्प को पूरा किया.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गरीब कल्याण, विकास और जनहितैषी नीतियों से आज देश का हर वर्ग लाभान्वित है. संगठन पर्व में भाजपा कार्यकर्ता उन लोगों से भी संपर्क करें जिन्होंने पिछले विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव में भाजपा को वोट नहीं दिया था. ऐसे लोगों से संपर्क करें और उन्हें प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र और मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार की उपलब्धियां और कार्य बताएं तथा पार्टी का सदस्य बनाएं. संगठन पर्व में युवा और महिलाओं को अधिक से अधिक संख्या में पार्टी से जोड़ने का प्रयास करें.
उन्होंने आगे बताया है कि संगठन पर्व के दौरान 10 सितंबर से 17 सितंबर तक प्रतिदिन हर बूथ पर पार्टी के झंडे बैनर के साथ कार्यकर्ता रैली निकाली जाए और घर-घर संपर्क कर लोगों को पार्टी का सदस्य बनाएं. जिन बूथों, गलियों में भाजपा कमजोर है वहां अधिक से अधिक संख्या में सदस्य बनाकर पार्टी को ताकत देने का कार्य करें.
–
एसएनपी/एकेजे