हिमाचल प्रदेश से उद्योगों के पलायन को लेकर भाजपा ने कांग्रेस पर लगाए सदन में झूठे आंकड़े पेश करने का आरोप

शिमला, 4 सितंबर . हिमाचल प्रदेश की विधानसभा में चल रहे मानसून सत्र के सातवें दिन प्रदेश में उद्योगों के पलायन को लेकर सदन में गर्मा-गर्मी का माहौल रहा.

पूर्व उद्योग मंत्री और भाजपा विधायक बिक्रम ठाकुर ने हिमाचल में उद्योगों के पलायन पर सवाल उठाया और सरकार पर झूठे आंकड़े पेश करने का आरोप लगाया.

बिक्रम ठाकुर ने सदन में पूछा कि पिछले डेढ़ वर्ष में कितने नए उद्योग हिमाचल प्रदेश में लगे हैं. सरकार की ओर से दिए गए जवाब में दावा किया गया कि इस अवधि में 5,293 उद्योग लगे हैं, लेकिन इस आंकड़े पर विवाद उत्पन्न हो गया है.

बिक्रम ठाकुर ने कहा कि यह आंकड़ा वास्तविकता से मेल नहीं खाता और सरकार सदन में बयान देकर गुमराह करने का प्रयास कर रही है. मीडिया से बातचीत में बिक्रम ठाकुर ने स्पष्ट किया कि सरकार ने उद्योगों के पलायन के मुद्दे को नजरअंदाज किया है.

उन्होंने कहा, “हमने उद्योग मंत्री से स्पष्टता मांगी, लेकिन संतोषजनक उत्तर नहीं मिला. सरकार का कहना है कि मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत नए उद्योग शुरू हुए हैं, जबकि इस योजना के तहत पिछले डेढ़ वर्षों में कोई विशेष गतिविधि नहीं हुई है.” ठाकुर ने आरोप लगाया कि सरकार ने सस्ती बिजली दरों में वृद्धि की है और टैक्स भी बढ़ा दिए हैं, जिसके कारण उद्योग हिमाचल से पलायन कर रहे हैं.

उन्होंने बताया कि बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ औद्योगिक क्षेत्र में कई गिरोह सक्रिय हो गए हैं और स्थानीय विधायक और उनके परिवार के लोगों पर उद्योगपतियों को तंग करने का आरोप लग रहे हैं. इस स्थिति के कारण उद्योगपति पूरी व्यवस्था से नाराज हैं और प्रदेश से पलायन कर रहे हैं. ठाकुर ने कहा, “प्रदेश में उद्योगों के पलायन के पीछे सरकार की नीतियां और प्रशासनिक कुप्रबंधन प्रमुख कारण है.”

बता दें, भाजपा हिमाचल प्रदेश में इन दिनों भारी बारिश के बाद हुए जलभराव से फैली अव्यवस्था को लेकर सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी पर पहले से ही हमलावर है.

पीएसएम/जीकेटी