कोलकाता, 15 मार्च . होली के दिन तृणमूल कांग्रेस शासित पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के सैंथिया शहर में हुई हिंसा को लेकर भाजपा नेता राज्य सरकार पर हमलावर हैं. भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव राहुल सिन्हा ने इसके लिए पूरी तरह से ममता सरकार को जिम्मेदार ठहराया है.
राहुल सिन्हा ने समाचार एजेंसी से शनिवार को कहा, “सैंथिया में जो हुआ, उसके लिए पूरी तरह से राज्य सरकार जिम्मेदार है. राज्य की तृणमूल सरकार की तुष्टिकरण की नीति के कारण ऐसी घटना हुई. होली नहीं मनाने और रमजान मनाने की सरकार की दोहरी नीति का यह नतीजा रहा. मेरे हिसाब से सभी को स्पष्ट नीति से देखना चाहिए. मुसलमानों को रमजान मनाना चाहिए और हिंदुओं को होली मनानी चाहिए. दोनों को अलग-अलग तरीके से अपने-अपने धर्म का पालन करना चाहिए. लेकिन अगर इनमें से किसी एक को अपने धर्म का पालन करने की इजाजत होगी और दूसरे को रोका जाएगा, तो सांप्रदायिक घटना होने की आशंका होगी.”
भाजपा सांसद समिक भट्टाचार्य ने तृणमूल कांग्रेस को घेरते हुए कहा, “तृणमूल के कैबिनेट मंत्री जिस तरह का बयान दे रहे हैं, वे ऐसी घटनाओं को बढ़ावा दे रहे हैं. उनके बयान से दो समुदायों के बीच संघर्ष बढ़ रहा है. सरकार अगर खुद दंगा चाहती है, तो ऐसी स्थिति बनेगी और छिपाने के लिए नेटवर्क बंद होगा. पूरे पश्चिम बंगाल में ऐसी ही स्थिति है.”
भट्टाचार्य ने कहा, “आज तक पूरे आजाद भारत में कभी ऐसा नहीं हुआ कि सुबह 11 बजे के बाद होली बंद हो जाएगा. सांप्रदायिक लोगों को भी लग रहा है कि सरकार उचित कर रही है. वे उसके पक्ष में हैं. तृणमूल सिर्फ 30 प्रतिशत वोट के लिए ऐसा कर रही है. सरकार ने पूरे पश्चिम बंगाल में ऐसा माहौल बना दिया है कि कोई भी कुछ कर सकता है.”
–
एससीएच/एकेजे