भुवनेश्वर, 6 जनवरी . ओडिशा में भारतीय जनता पार्टी के डबल इंजन सरकार में महंगाई के खिलाफ बीजू जनता दल (बीजद) ने सोमवार को प्रदर्शन किया. इस दौरान ‘बीजद’ प्रमुख और ओडिशा विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष नवीन पटनायक ने प्रदेश में महंगाई और उसकी मार को डबल इंजन सरकार का ‘डबल एम’ कहा. ‘बीजद’ नेताओं ने से बात करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी.
‘बीजद’ के उपाध्यक्ष देवी मिश्रा ने को बताया, “नवीन पटनायक ने लोगों को संबोधित करते हुए बोला कि प्रदेश में महंगाई की सरकार और उसकी मार ओडिशा के डबल इंजन सरकार का डबल एम है. प्रदेश के आम आदमी पर इसका बहुत बोझ पड़ रहा है. कई लोग महंगाई के कारण आत्महत्या कर रहे हैं. ऐसे में सरकार को सचेत होना चाहिए. नहीं तो इस मुद्दे को हम गांव-गांव तक लेकर जाएंगे, जिसमें ओडिशा की चार करोड़ आम जनता शामिल होगी.”
‘बीजद’ नेता भृगु बक्शी ने कहा, “ओडिशा की जनता ने डबल इंजन सरकार को वोट किया था. लेकिन जब से सरकार सत्ता में आई है, प्रदेश की जनता को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, जिसमें एक प्रमुख परेशानी महंगाई है. सब्जियां बहुत महंगी मिल रही हैं, जो आम जनता के पॉकेट पर बहुत असर डाल रही हैं. महंगाई ने आम जनता की आर्थिक हालत खराब कर दी है. इसी को लेकर राजधानी भुवनेश्वर में हजारों लोगों ने भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया.”
‘बीजद’ विधायक अरुण साहू ने कहा, “प्रदेश में महंगाई बढ़ रही है. ओडिशा में भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन सरकार डबल पाइप लगाकर प्रदेश को चूस रही है. इसके विरोध में आज सड़कों पर हजारों लोग उतरे हैं.”
‘बीजद’ विधायक कलिकेश सिंह ने कहा, “ओडिशा में भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन सरकार है. उनके सत्ता में आने से प्रदेश में महंगाई और भ्रष्टाचार दोगुना हो गया है. इस दोहरी विफलता के लिए आज सरकार के खिलाफ रैली निकाली गई.”
–
एससीएच/