नवीन पटनायक से बीजेडी नेताओं की मुलाकात, रणनीति और आगामी चुनाव पर चर्चा  

भुवनेश्वर, 8 अप्रैल . बीजू जनता दल के नेताओं ने मंगलवार को प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी अध्यक्ष नवीन पटनायक से मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान पार्टी की स्थिति और आगे की रणनीति को लेकर चर्चा हुई.

बीजेडी प्रवक्ता संजय कुमार दास बर्मा ने इस मुलाकात को लेकर कहा कि इसका मुख्य विषय यह था कि पार्टी चुनाव को सुचारू रूप से कैसे संपन्न कराया जाए. हमने पार्टी अध्यक्ष नवीन पटनायक से पार्टी की स्थिति और आगामी पार्टी चुनावों पर चर्चा की.”

वहीं, बीजेडी विधायक अरुण साहू ने कहा, “हमने अपने नेता नवीन पटनायक से मुलाकात की और संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा की. पार्टी का संगठनात्मक चुनाव चल रहा है और हम पार्टी अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष और राज्य सरकार के गठन को लेकर विचार-विमर्श कर रहे हैं. इन सभी मुद्दों पर नवीन पटनायक के साथ चर्चा की गई.”

जब उनसे यह पूछा गया कि क्या सस्मित पात्रा के मुद्दे पर भी चर्चा की है, उन्होंने वक्फ बिल के पक्ष में वोट दिया था, तो अरुण साहू ने स्पष्ट किया कि हमने केवल संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा की, और इस चर्चा में हर पहलू को शामिल किया गया. हालांकि, अरुण साहू ने सस्मित पात्रा मुद्दे का उल्लेख नहीं किया, लेकिन उन्होंने कहा कि बीजेडी अपने अंदर के सभी मुद्दों को सुलझाने में सक्षम है.”

बता दें कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ नेताओं की यह मुलाकात इसलिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि हाल ही में राज्यसभा में वक्फ संशोधन बिल पर वोटिंग हुई थी. नवीन पटनायक और उनकी पार्टी के नेताओं ने शुरू में इस विधेयक का विरोध किया था, लेकिन वोटिंग से ठीक पहले बीजेडी ने अपना रुख बदल लिया था. पार्टी ने अपने सभी सांसदों को स्वतंत्र रूप से फैसला लेने की छूट दे दी थी. इस मामले में पार्टी की ओर से कोई व्हिप भी जारी नहीं किया गया था. इसके परिणामस्वरूप बीजेडी के कुछ सांसदों ने बिल के पक्ष में, तो कुछ ने इसके खिलाफ वोट दिया.

पीएसके/