बर्थडे स्पेशल: बेहतरीन सिंगर ही नहीं, डबिंग आर्टिस्ट भी हैं अरमान मलिक, इन फिल्मों में दिखाया हुनर

Mumbai , 21 जुलाई . 22 जुलाई 1995 को Mumbai में जन्मे अरमान मलिक ने फिल्म इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक रोमांटिक गाने दिए हैं. अपनी मखमली आवाज और सहज गायकी से लाखों दिलों को जीतने वाले अरमान न केवल एक बेहतरीन सिंगर हैं, बल्कि गीतकार, डबिंग आर्टिस्ट और परफॉर्मर भी हैं.

संगीतकार परिवार से ताल्लुक रखने वाले अरमान ने हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मराठी, बंगाली, पंजाबी और अंग्रेजी समेत कई भाषाओं में गाने गाए हैं. अरमान म्यूजिक फैमिली से संबंध रखते हैं; उनके पिता डब्बू मलिक मशहूर संगीतकार हैं, और दादा सरदार मलिक भी बॉलीवुड के जाने-माने संगीतकार थे. उनके चाचा अनु मलिक और भाई अमाल मलिक भी संगीत की दुनिया के सितारे हैं. चार साल की उम्र से ही अरमान को संगीत की शिक्षा मिलनी शुरू हो गई थी.

साल 2006 में अरमान ने नौ साल की उम्र में ‘सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स’ में हिस्सा लिया. वह भले ही विजेता नहीं बन सके, मगर टॉप 8 में जगह बनाने में सफल रहे. इसके बाद, उन्होंने 10 साल तक हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत सीखा और बोस्टन के बर्कली कॉलेज ऑफ म्यूजिक से वेस्टर्न म्यूजिक की शिक्षा ली.

साल 2007 में अरमान ने आमिर खान की फिल्म ‘तारे जमीं पर’ में ‘बम बम बोले’ गाकर बतौर चाइल्ड सिंगर बॉलीवुड में कदम रखा. साल 2014 में सलमान खान की फिल्म ‘जय हो’ में ‘तुमको तो आना ही था’, ‘लव यू टिल द एंड’ और टाइटल ट्रैक गाकर उन्होंने प्लेबैक सिंगिंग में डेब्यू की. उसी साल उनकी डेब्यू एल्बम ‘अरमान’ रिलीज हुई. साल 2015 में ‘मैं हूं हीरो तेरा’ (हीरो), ‘तुम्हें अपना बनाने का’ और ‘वजह तुम हो’ (हेट स्टोरी 3) जैसे गानों ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया. ‘मैं रहूं या न रहूं’ ने उनकी रोमांटिक गायकी को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया.

एक से बढ़कर एक सफल गाने देने वाले सिंगर अरमान मलिक के बारे में कम ही लोग जानते हैं कि वह बेहतरीन डबिंग आर्टिस्ट भी हैं. उन्होंने अनिल कपूर की ‘स्लमडॉग मिलेनियर’ के रेडियो वर्जन में सलीम के किरदार को आवाज दी. काजोल-शाहरुख खान स्टारर फिल्म ‘माई नेम इस खान’ में उन्होंने एक अंग्रेज बच्चे की आवाज को हिंदी में डब किया था.

साल 2020 में अरमान ने अरिस्टा रिकॉर्ड्स के साथ हाथ मिलाया और पहला अंग्रेजी सिंगल ‘कंट्रोल’ रिलीज किया, जिसने एमटीवी यूरोप म्यूजिक अवॉर्ड्स में बेस्ट इंडिया एक्ट का खिताब जीता. यह गाना भारत में प्लैटिनम सर्टिफाइड हुआ और बिलबोर्ड के टॉप ट्रिलर ग्लोबल चार्ट पर नंबर 1 पर रहा. उनका दूसरा अंग्रेजी सिंगल ‘हाउ मेनी’ था, जिसे साल 2022 में एमटीवी यूरोप म्यूजिक अवॉर्ड मिला. अरमान मलिक, एड शीरन के साथ ‘2स्टेप’ और कैलम स्कॉट संग ‘ऑलवेज’ में काम कर चुके हैं.

अरमान को साल 2016 में फिल्म ‘वक्त’ के गाने ‘बोल दो ना जरा’ के लिए आरडी बर्मन अवॉर्ड मिला. न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर पर बिलबोर्ड में उनकी सिंगल ‘कंट्रोल’ का प्रदर्शन हुआ.

2 जनवरी 2025 को अरमान ने आशना श्रॉफ से शादी की.

एमटी/केआर