बर्थडे स्पेशल : भारतीय एथलीट श्वेता राठौर, जिन्होंने अपनी काबिलियत से जीता दुनिया का दिल, फिटनेस और खेल में बनाई पहचान

New Delhi, 12 जून . भारतीय एथलीट श्वेता राठौर 13 जून को 37वां जन्मदिन मनाएंगी. 13 जून 1988 को श्वेता राठौर का जन्म हुआ. श्वेता राठौर फिटनेस और खेल के क्षेत्र में कई उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल करने वाली India की पहली महिला फिजिक एथलीट हैं, जिन्होंने फिटनेस और स्वस्थ जीवन के प्रति अपने समर्पण से अनगिनत लोगों को प्रेरित किया है.

श्वेता राठौर ने अपनी ताकत, अनुशासन और बॉडी बिल्डिंग के प्रति जुनून के लिए जानी जाने वाली श्वेता ने विश्व बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप का खिताब जीता और पहली भारतीय महिला बनकर इतिहास रचा.

श्वेता राठौर वो शख्सियत हैं, जिनके पास कई काबिलियत हैं. ये भी कहा जा सकता है कि श्वेता राठौर की खुद कई पहचान हैं. वो एक अंतरराष्ट्रीय फिजिक एथलीट के अलावा एक वक्ता, मेंटर, ट्रांसफॉर्मर, उद्यमी और रोल मॉडल हैं. उन्होंने मिस वर्ल्ड जीतकर इतिहास रचा और फिजिक खेलों में विश्व चैंपियन बनने वाली India की पहली महिला रहीं.

श्वेता राठौर मिस एशिया का ताज पहनने वाली India की पहली महिला हैं. उसके अलावा फिटनेस फिजिक में हैट्रिक बनाकर और इसमें मिस इंडिया का खिताब जीतकर एक रिकॉर्ड बनाया.

श्वेता राठौर की उपलब्धियों की बात करें तो 2015 में उन्होंने प्रतिष्ठित मिस वर्ल्ड फिटनेस फिजिक का खिताब जीता. 2016 में उज्बेकिस्तान में आयोजित मिस एशिया फिटनेस फिजिक का खिताब अपने नाम किया. 2017, 2018 और 2019 में वो लगातार तीन साल तक मिस इंडिया फिटनेस फिजिक रहीं.

श्वेता राठौर को 2017 में श्री श्री रविशंकर से फिटनेस आइकन का प्रतिष्ठित खिताब मिला. 2017 में ही Dubai Government की ओर से उन्हें मिस इंटरनेशनल फिटनेस दिवा का ताज पहनाया गया. उन्होंने 2018 में जेस्ट इंस्पायरिंग मॉडल ऑफ द ईयर का अवॉर्ड जीता. उसी साल युवा सेना की ओर से उन्हें प्रस्तुत फियर्स एंड फीमेल अवॉर्ड मिला. इसी तरह श्वेता राठौर को फिटनेस की दुनिया में उनके योगदान और उनकी उपलब्धियों के लिए मिले कई पुरस्कारों के लिए “India का गौरव” कहा जाता है.

डीसीएच/जीकेटी