बर्थडे स्पेशल : ‘रौला पै गया’ से ‘चार बज गए’ तक… इंडस्ट्री को ‘हिट’ रैप सॉन्ग देने वाली गायिका, जिनका अनूठा अंदाज लोगों को भाया

Mumbai , 28 जुलाई . 29 जुलाई को भारतीय रैप की दुनिया की ‘क्वीन’ हार्ड कौर का जन्मदिन है. तारा कौर ढिल्लों, जिन्हें दुनिया हार्ड कौर के नाम से जानती है, उन्होंने अपने अनूठे अंदाज और दमदार आवाज से संगीत की दुनिया में तहलका मचा दिया. जब भारत में रैपिंग पुरुषों का क्षेत्र माना जाता था, तब हार्ड कौर ने न केवल इस फील्ड में कदम रखा, बल्कि पहली महिला रैपर के रूप में इतिहास रच दिया. उनके गाने ‘रौला पै गया’, ‘चार बज गए’, ‘मूव योर बॉडी’ और ‘टल्ली हुआ’ आज भी युवाओं की जुबान पर हैं.

हार्ड कौर का जन्म 29 जुलाई 1979 को उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक पंजाबी परिवार में हुआ था. उनकी जिंदगी की शुरुआत आसान नहीं थी. 1984 के सिख विरोधी दंगों में उनके पिता की हत्या कर दी गई और उनकी मां का ब्यूटी पार्लर जला दिया गया. इसके बाद उनके दादा-दादी ने उनकी मां को घर से निकाल दिया. हार्ड कौर, उनकी मां और भाई पंजाब के होशियारपुर में अपनी ननिहाल चले गए. साल 1991 में उनकी मां की दूसरी शादी एक ब्रिटिश नागरिक से हुई, जिसके बाद परिवार बर्मिंघम, इंग्लैंड चला गया. यहीं से हार्ड कौर ने रैप और हिप-हॉप की दुनिया में अपने सपनों को पंख दिए.

हार्ड कौर का पहला गाना ‘एक ग्लासी’ ने उन्हें रातों रात स्टार बना दिया. इसके बाद साल 2007 में फिल्म ‘जॉनी गद्दार’ के गाने ‘मूव योर बॉडी’ ने युवाओं के बीच धूम मचा दी. इस गाने में शंकर-एहसान-लॉय के साथ उनकी जुगलबंदी ने इसे सुपरहिट बना दिया. साल 2011 में ‘फालतू’ का गाना ‘चार बज गए लेकिन पार्टी अभी बाकी है’ एक पार्टी एंथम बन गया, जिसमें हार्ड कौर के रैप ने हर किसी को थिरकने पर मजबूर कर दिया. ‘सिंह इज किंग’ का ‘बस एक किंग’ और ‘पटियाला हाउस’ का ‘रौला पै गया’ जैसे गाने उनकी सफलता में चार चांद लगाते हैं.

हार्ड कौर ने न केवल सिंगिंग, बल्कि एक्टिंग और संगीत निर्देशन में भी हाथ आजमाया. साल 2016 में उनकी फिल्म ‘टिकट टू बॉलीवुड’ में उन्होंने नेगेटिव रोल प्ले किया. उन्होंने अपना रिकॉर्ड लेबल शुरू किया और ‘शेरनी’ जैसे गाने के जरिए महिला सशक्तिकरण का संदेश दिया. हालांकि, उनकी निजी जिंदगी भी चर्चा में रही. साल 2020 में उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि वह शादी नहीं करना चाहतीं, क्योंकि वह अपनी आजादी और करियर पर ध्यान देना चाहती हैं.

हार्ड कौर की जिंदगी और करियर संघर्ष, प्रतिभा और पैशन की मिसाल है. साल 2019 में उन्होंने ‘द कपिल शर्मा’ शो में गीतकार समीर अंजान पर ‘चार बज गए’ का क्रेडिट छीनने का आरोप लगाया, जिससे उनकी बेबाकी सामने आई.

एमटी/जीकेटी