बर्थडे स्पेशल : मीराबाई चानू को पसंदीदा वेटलिफ्टर मानती हैं हरजिंदर कौर

नई दिल्ली, 13 अक्टूबर . वर्ष 2022 में राष्ट्रमंडल खेलों में कांस्य पदक जीतने के साथ भारोत्तोलक हरजिंदर कौर चर्चा में आ गयी थीं. हरजिंदर मीराबाई चानू को पसंदीदा वेटलिफ्टर मानती हैं और उनके साथ सेल्फी लेना चाहती थीं. हरजिंदर 14 अक्टूबर को 28 साल की हो जाएंगी.

हरजिंदर ने हिमाचल प्रदेश के नगरोटा बगवां में राष्ट्रीय भारोत्तोलन चैंपियनशिप 2024 में राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाते हुए स्वर्ण पदक जीतकर खुद को साबित किया. महिलाओं की 71 किग्रा स्पर्धा में हरजिंदर कौर ने तीनों स्पर्धाओं – स्नैच, क्लीन एंड जर्क और कुल – में राष्ट्रीय रिकॉर्ड अपने नाम किए.

उन्होंने स्नैच में 98 किग्रा, क्लीन एंड जर्क में 125 किग्रा और कुल मिलाकर 223 किग्रा वजन उठाया – जो उनके अपने पिछले रिकॉर्ड क्रमशः 96 किग्रा, 124 किग्रा और 220 किग्रा से बेहतर है.

हरजिंदर कौर ने 2022 राष्ट्रमंडल खेल में भारोत्तोलन 71 किलोग्राम वर्ग की कैटेगरी में कांस्य पदक जीता था.

वह बचपन से ही खेलों में रुचि रखती थीं. अपने स्कूल के दिनों में वह एक संपर्क टीम खेल कबड्डी खेलती थी.

फिर उनके कॉलेज के दौरान, उन्हें उनके कोच सुरिंदर सिंह द्वारा कॉलेज कबड्डी टीम में आवंटित किया गया था. इसके बाद वह पंजाबी विश्वविद्यालय, पटियाला में स्पोर्ट्स विंग में शामिल हो गईं, जहां उनके कौशल को कोच और 1990 राष्ट्रमंडल खेलों के भारोत्तोलन चैंपियन (69 किग्रा) परमजीत शर्मा ने देखा.

परमजीत शर्मा ने उन्हें रस्साकशी खेलों में भाग लेने की सलाह दी. उन्होंने रस्साकशी खेलों में भाग लिया और खेल में अच्छा प्रदर्शन किया, जिसके बाद उनके कोच ने उनकी ताकत को देखा और आगे उन्हें भारोत्तोलन का प्रयास करने के लिए प्रेरित किया.

वर्ष 2016 में उन्होंने कोच परमजीत शर्मा की सहायता से भारोत्तोलन का अभ्यास करना शुरू किया.

हरजिंदर कौर तीसरी महिला अंतर-राज्यीय वरिष्ठ भारोत्तोलन प्रतियोगिता, 35वीं महिला वरिष्ठ राष्ट्रीय भारोत्तोलन चैम्पियनशिप और उड़ीसा में वरिष्ठ राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में कई पदकों की विजेता हैं.

वर्ष 2021 में उन्होंने नेशनल कैंप, पटियाला में अपनी आगे की ट्रेनिंग शुरू की. हरजिंदर कौर की पारिवारिक स्थिति उनकी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए पर्याप्त नहीं थी, इसलिए उनके कोच परमजीत शर्मा ने उनकी प्रशिक्षण अवधि के दौरान उनकी सहायता की.

एक इंटरव्यू में हरजिंदर कौर ने कहा कि मीराबाई चानू उनकी पसंदीदा वेटलिफ्टर हैं. उन्होंने आगे साझा किया कि वह 2022 राष्ट्रमंडल खेलों में पदक जीतने के बाद मीराबाई चानू के साथ एक सेल्फी लेना चाहती हैं.

वर्ष 2022 में हरजिंदर कौर को राष्ट्रमंडल खेलों में पदक जीतने के बाद, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने उन्हें बधाई दी और उनके लिए 40 लाख रुपये के नकद पुरस्कार की घोषणा की. हरजिंदर कौर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्विटर पोस्ट के जरिए बधाई दी.

आरआर/