इंफाल, 13 सितंबर . पूर्व Chief Minister एन. बीरेन सिंह ने Prime Minister Narendra Modi के मणिपुर दौरे को लेकर उनका हार्दिक अभिनंदन किया है. एन. बीरेन सिंह ने कहा कि यह दौरा राज्य को शांति और स्थायी प्रगति की ओर ले जाएगा. पीएम मोदी Saturday को मणिपुर में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.
पूर्व Chief Minister एन. बीरेन सिंह ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “Prime Minister Narendra Modi, मणिपुर में आपका हार्दिक स्वागत है. मणिपुर के लोगों को पूरी उम्मीद है कि यह क्षण हमें शांति और स्थायी प्रगति की ओर ले जाएगा. हम सब मिलकर इस विश्वास के साथ आगे बढ़ते हैं कि आने वाला कल अधिक सुरक्षित, मजबूत और समृद्ध होगा.”
एन. बीरेन सिंह की यह प्रतिक्रिया Prime Minister मोदी के चुराचांदपुर और इंफाल में होने वाले कार्यक्रमों के ठीक पहले आई है.
पीएम मोदी Saturday को मणिपुर में 8,500 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इनमें सड़क परियोजनाएं, राष्ट्रीय राजमार्ग, महिला हॉस्टल और अन्य बुनियादी ढांचे शामिल हैं.
Prime Minister मोदी चूड़ाचांदपुर में 7,300 करोड़ रुपए से अधिक की कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे. इन परियोजनाओं में 3,600 करोड़ रुपए से अधिक की मणिपुर शहरी सड़कें, जल निकासी और परिसंपत्ति प्रबंधन सुधार, ढाई हजार करोड़ रुपए से अधिक की 5 राष्ट्रीय राजमार्ग और मणिपुर इन्फोटेक विकास (एमआईएनडी) परियोजना शामिल है. इसके अलावा, वे 9 जगहों पर कामकाजी महिलाओं के लिए हॉस्टल का शिलान्यास करेंगे.
Prime Minister इंफाल में 1,200 करोड़ रुपए से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे. इनमें मंत्रीपुखरी में सिविल सचिवालय, मंत्रीपुखरी में आईटी एसईजेड भवन और नया पुलिस मुख्यालय, दिल्ली और कोलकाता में मणिपुर भवन और चार जिलों में महिलाओं के लिए अनूठा इमा मार्केट शामिल हैं.
इससे पहले, पीएम मोदी ने मिजोरम को 9 हजार करोड़ रुपए से अधिक लागत वाली कई विकास परियोजनाओं की सौगात दी. उन्होंने मिजोरम को पहली बार भारतीय रेल नेटवर्क से जोड़ने वाली बैराबी-सैरांग नई रेल लाइन का भी उद्घाटन किया.
–
डीसीएच/