मुंबई, 23 फरवरी . अभिनेता करण सिंह ग्रोवर रविवार को अपना 43वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनकी पत्नी-अभिनेत्री बिपाशा बसु ने अभिनेता के लिए सोशल मीडिया पर एक खूबसूरत पोस्ट डाला, जिसमें उन्होंने करण को शुभकामनाएं देते हुए खुद को और बेटी देवी को दुनिया की सबसे भाग्यशाली इंसान में से एक बताया.
बिपाशा ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक वीडियो मोंटाज शेयर किया, जिसमें उन्होंने साल 2015 में आई फिल्म ‘अलोन’ के सेट पर पहली बार मिलने से लेकर शादी के समय तक के पलों को दिखाया. इसमें देवी अपने मां-पापा के साथ छुट्टियां मनाती और खूब मस्ती करती भी दिखाई दी.
पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, “हैप्पी बर्थडे करण सिंह ग्रोवर मम्मा और देवी दुनिया की सबसे भाग्यशाली गर्ल्स हैं, जिन्हें आप पापा (देवी के पापा) बुम्बा के रूप में मिले हैं.”
उन्होंने अपने पोस्ट सेक्शन पर भी यही मोंटाज शेयर किया और कैप्शन दिया, “हैप्पी बर्थडे मंकी, आई लव यू.”
बिपाशा सोशल मीडिया पर अक्सर जिंदगी से जुड़े मजेदार पोस्ट शेयर करती रहती हैं. इससे पहले अभिनेत्री ने पति करण सिंह ग्रोवर और अपनी लाडली देवी की एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें करण ‘देवी के पापा’ प्रिंटेड खास टीशर्ट पहने नजर आए.
डैड (करण) और बेटी (देवी) की प्यारी सी झलक दिखाने के लिए बिपाशा ने इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन का सहारा लिया.
शेयर की गई तस्वीर में करण येलो कलर की टी-शर्ट पहने नजर आए, जिस पर ‘देवी के पापा’ प्रिंट है. वहीं, देवी भी येलो कलर का टॉप पहने नजर आईं, जिस पर उसका नाम लिखा दिखाई दिया.
तस्वीर में देवी अपने पापा को पीछे से गले लगाती हुई दिखाई दी.
बिपाशा ने पोस्ट में मैरीन टेलर के ट्रैक ‘डैड्स एंड डॉटर्स’ को भी एड किया.
बिपाशा और करण की पहली मुलाकात साल 2015 में रिलीज हुई हॉरर फिल्म ‘अलोन’ के सेट पर हुई थी. एक साल तक डेट करने के बाद उन्होंने अप्रैल 2016 में शादी की.
12 नवंबर, 2022 को बिपाशा ने बेटी को जन्म दिया, जिसका नाम उन्होंने देवी रखा है.
–
एमटी/केआर