पाकिस्तान: सभी एयरपोर्ट पर बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन हुआ जरूरी, सुरक्षा बढ़ाने की कवायद

इस्लामाबाद, 2 नवंबर . पाकिस्तान सरकार ने बॉर्डर सिक्योरिटी बढ़ाने के लिए देशभर के एयरपोर्ट पर बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन अनिवार्य कर दिया है. आंतरिक मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि उसने शुक्रवार को देश की संघीय जांच एजेंसी को बायोमेट्रिक मशीनें लगाने के संबंध में तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, पैसेंजर वेरिफिकेशन के लिए एयरपोर्ट पर इंटरनेशनल इमिग्रेशन काउंटर पर मशीनें लगाई जाएंगी.

इस कदम से पैसेंजर की जांच अधिक प्रभावी तरीके से हो सकेगी. इस पहल का उद्देश्य सुरक्षा को बढ़ाना और इसे अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बनाना है.

बयान में कहा गया कि मशीनों के लगने के बाद इंटरनेशनल पैसेंजर के लिए बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन अनिवार्य हो जाएगा. मंत्रालय ने कहा कि इस उपाय से भगोड़ों और वांछित अपराधियों के लिए घरेलू या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यात्रा करना लगभग असंभव हो जाएगा.

पाकिस्तान में कुल 152 एयर पोर्ट हैं. कराची, इस्लामाबाद और लाहौर में देश के लिए तीन प्रमुख एयरपोर्ट हैं. छह मध्यम आकार के एयरपोर्ट पेशावर, मुल्तान, सियालकोट, फैसलाबाद, क्वेटा और सुक्कुर में स्थित हैं. बाकी को छोटे एयरपोर्ट के रूप में वर्गीकृत किया गया है.

पाकिस्तान में अधिकांश सिविल एयरपोर्ट पाकिस्तान सिविल एविएशन अथॉरिटी ऑपरेटर करती है. हालांकि सियालकोट चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के स्वामित्व वाला सियालकोट इंटरनेशनल एयरपोर्ट पाकिस्तान का पहला निजी स्वामित्व वाला हवाई अड्डा है. यह घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय दोनों उड़ानों के लिए खुला है.

मिलिट्री एयरबेसों का मैनेजमेंट मुख्य रूप से पाकिस्तान वायु सेना देखती है. हालांकि धामियाल और तरबेला आर्मी एविएशन एयरबेसों पाकिस्तानी सेना के अधिकार क्षेत्र में हैं.

एमके /